हमीरपुर में इंटरव्यू नौ अगस्त को

By: Jul 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के पदों को साक्षात्कार के जरिए भरा जाएगा। अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। इसमें टीजीटी आर्ट्स के 330, टीजीटी नॉन मेडिकल के 209 और टीजीटी मेडिकल के 95 पदों को साक्षात्कार के जरिए भरा जाएगा। टीजीटी आर्ट्स में सामान्य वर्ग में 169, एससी में 83, ओबीसी में 64 और एसटी में 14 पद भरे जाएंगे, जबकि नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग में 105, एससी में 58, ओबीसी में 38 और एसटी में आठ पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा मेडिकल में सामान्य वर्ग में 47, एससी में 23, ओबीसी में 19 और एसटी में छह पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स के साक्षात्कार नौ अगस्त को, नॉन मेडिकल के दस अगस्त को और मेडिकल के 11 अगस्त को सुबह दस बजे से शुरू किए जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स में सामान्य वर्ग में 1999, बीपीएल में 2001 और डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट, ओबीसी सामान्य में 2003, बीपीएल में 2004, डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट, एससी सामान्य में 2003, बीपीएल में 2005 और डब्ल्यूएफएफ का अप टू डेट, एसटी सामान्य में 2002 व बीपीएल में 2007 बैच के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग में 1999, बीपीएल में 2002 व डब्ल्यूएफएफ में 2010, ओबीसी सामान्य में 2001, बीपीएल में 2005, एससी सामान्य में 2005, बीपीएल में 2009 व डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट, एसटी सामान्य में 2006, बीपीएल में अप टू डेट बैच के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। टीजीटी मेडिकल में सामान्य वर्ग में 1999, बीपीएल में 2004 व डब्ल्यूएफएफ में 2010, ओबीसी सामान्य में 2005, बीपीएल में 2010, एससी सामान्य में 2005, बीपीएल में 2010 व डब्ल्यूएफएफ में अप टू डेट और एसटी सामान्य में 2005, बीपीएल में 2010 बैच के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। साक्षात्कार हेतु सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम मांगे गए थे। उसी आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की हो और वह उक्त बैच व वर्ग के अंतर्गत आता हो।  प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक रवित चंद कटोच का कहना है कि कार्यालय में टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल व मेडिकल के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App