हाब्बन में रखी पीएचसी भवन की नींव

By: Jul 31st, 2017 12:05 am

राजगढ़ – राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने रविवार को राजगढ़ उपमंडल के गांव हाब्बन में 76 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा हाब्बन में पीएचसी खोली गई है, ताकि इस क्षेत्र की पांच पंचायतों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा घर-द्वार पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि भवन का निर्माण कार्य समयबद्ध पूरा किया जाए। उन्होंने इस अवसर पर ढाया-पीतली सड़क के निर्माण के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हाब्बन में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और प्राकृतिक सौंदर्य व नैसर्गिक छटा होने के कारण हाब्बन को हेवन कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान शिरगुल देवता की जन्मस्थली शाया और हाब्बन को ईको पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्यटक शाया में शिरगुल देवता के प्राचीन मंदिर के दर्शन करने के साथ-साथ हाब्बन पहुंचकर प्रकृति की अनुपम छटा का आनंद ले सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जिला में ईको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं जिसमें हाब्बन व शाया को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाटी-फटेल में पुलिस चौकी को क्रियाशील बना दिया गया है, ताकि इस पझौता व रासुमांदर के लोगों को पुलिस संबंधी कार्य के लिए राजगढ़ न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि शिलाबाग में साढ़े चार करोड़ की लागत से 33 केवी का विद्युत सब-स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिप सदस्य शकुंतला प्रकाश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए हाब्बन में पीएचसी भवन के निर्माण के  लिए 76 लाख की राशि स्वीकृत करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीएमओ सराहां डा. यशवंत चौहान, जिप उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, जय प्रकाश चौहान, देशराज शर्मा, राजेश कुमार, विवेक शर्मा, सोहन सिंह, राजकुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App