159 किलो जंगली लहसुन बरामद

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

चंबा —  पांगी उपमंडल में पुलिस ने जे एंड के नंबर के पिकअप वाहन से 159 किलोग्राम जंगली लहसुन बरामद की है। पुलिस ने जंगली लहसुन की खेप को कब्जे में लेकर वाहन में सवार दो लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार पांगी पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रघवाल मोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान लुज की ओर से आ रही पिकअप नंबर जेके- 17-5319 को निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस ने वाहन के निरीक्षण दौरान 159 किलोग्राम जंगली लहसुन की खेप रखी पाई। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए वाहन में सवार मस्तराम वासी गांव सुराल भटोरी और सुरजन सिंह वासी गांव त्यारी गुलाबगढ़ जिला किश्तवाड़ से जंगली लहसुन की खेप के वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। मगर वाहन में सवार लोग मौके पर जंगली लहसुन की खरीद- फरोख्त का कोई वैध परमिट नहीं दिखा पाए। पुलिस ने इस संदर्भ में वाहन में सवार मस्तराम व सुरजन सिंह के खिलाफ वन अधिनियम के अलावा भादंसं की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने पांगी में जंगली लहसुन की खेप सहित दो लोगों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ  पांगी थाना में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App