411 दौड़े, 345 फेल

By: Jul 28th, 2017 12:05 am

फोरेस्ट गार्ड भर्ती के तीसरे दिन महज 66 क्लीयर कर पाए ग्राउंड

हमीरपुर  – फोरेस्ट गार्ड भर्ती के तीसरे दिन 411 युवाओं में से महज 66 युवा ही पास हो पाए। युवाओं की मंजिल में 100 मीटर की दौड़ बाधा बन गई। इस दौड़ को पूरा करने में ही अधिकतर युवा बाहर हो गए। गुरुवार को 411 अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। तीसरे दिन के लिए विभाग ने 900 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए थे। इनमें से महज 411 ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पहुंचे। भर्ती के पहले, दूसरे व तीसरे दिन हालात एक जैसे ही रहे। हमीरपुर का अधिकतर युवा फोरेस्ट गार्ड बनने से परहेज कर रहा है। भर्ती प्रक्रिया के तीसरे दिन महज 66 युवा ही शारीरिक परीक्षा पास कर पाए हैं। भर्ती प्रक्रिया 25 जुलाई से सात अगस्त तक चलेगी। हमीरपुर में वन रक्षकों के 15 पदों के लिए कुल 9289 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान ज्यादातर युवा सौ मीटर दौड़ में ही बाहर हो रहे हैं। युवाओं को हाई जंप को उत्तीर्ण करने में भी परेशानी हो रही है। सौ मीटर दौड़ के बाद युवा हाई जंप में ही सबसे ज्यादा संख्या में बाहर हो रहे हैं। उधर, डीएफओ आरसी गोमा का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया के तीसरे दिन 66 अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। विभाग ने तीसरे दिन के लिए 900 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे थे। इनमें से 411 अभ्यर्थी ही ग्राउंड टेस्ट के लिए पहुंचे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App