अगले साल में जोड़ें इस वर्ष की छुट्टियां

By: Aug 7th, 2017 12:03 am

newsहमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन ने परिवहन मंत्री से इस वर्ष की छुट्टियों को अगले वर्ष में जोड़ने की मांग की है। इसके अलावा निगम को रोडवेज बनाने या फिर इसके लिए अलग बजट उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों को आ रही समस्याओं पर गंभीरता के साथ विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यूनियन ने मार्च 2017 के बाद चार महीने का रात्रि भत्ता, पिछला 4-9-14 का 38 फीसदी एरियर और 10 फीसदी डीए की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की है। ड्राइवर यूनियन ने बताया कि सरकार ने परिवहन कर्मचारियों से वादा किया था कि सत्ता में आते ही परिवहन निगम से रोडवेज बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर गए थे। यूनियन ने मुख्यमंत्री से रोडवेज बनाने या फिर इसके लिए अलग से बजट का प्रावधान करने की मांग उठाई है। ड्राइवर यूनियन ने बताया कि उन्हें आठ माह पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक चालकों व परिचालकों के 30 फीसदी साप्ताहिक अवकाश ही मिल पाए हैं, जबकि 70 फीसदी वैसे ही जमा हैं। निगम में कर्मचारियों की कमी के चलते अवकाश नहीं दिए जा रहे हैं। किर्मचारियों की एक वर्ष में 72 छुट्टियां बनती हैं। इसमें साप्ताहिक अवकाश एक वर्ष में 52, सीएल, आठ गैजेटेड व एक माह अनलीव होती है। यूनियन ने बताया कि चंबा जैसे क्षेत्रों में मेले शुरू हो चुके हैं। कई क्षेत्रों में चालकों व परिचालकों को छुट्टियां देने के लिए मना किया जा रहा है। ड्राइवर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रेस सचिव जगरन्नाथ ठाकुर ने निगम में हो रही चालकों व परिचालकों की भर्ती का भी स्वागत किया है। उन्होंने निगम में चालकों के 500 पद और भरने की मांग उठाई है। बैठक में कर्णवीर, मनमोहन, राजकुमार, प्रदीप कुमार, कश्मीर सिंह, अशोक कुमार, सुरजीत सिंह, राकेश कुमार, शिव कुमार, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App