अधिकारियों-कर्मचारियों को न मिले सेवा विस्तार

By: Aug 6th, 2017 12:01 am

शिमला— प्रदेश बिजली बोर्ड की जेई-एई एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर बोर्ड प्रबंधन से मिला।  प्रतिनिधिमंडल की अगवाई प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र ने की। उन्होंने मांग की कि उन लोगों को रिवाइज्ड टाइम बाउंड प्रोमोशनल स्केल तथा जेई से सहायक अभियंता की पदोन्नति के समय एक पदोन्नति इन्क्रीमेंट को पंजाब के आधार पर जारी किया जाए। एसोसिएशन के महासचिव केसी भारती ने बताया कि उपरोक्त दोनों मांगों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सुंदरनगर में महासंघ के 11वें महाधिवेशन में सैद्धांतिक रूप से माना है। अभी तक इस पर प्रबंधन की ओर से कोई आदेश नहीं हो सके हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी सुनील, विजय, गुलाब सिंह, संजीव रात्रा, कुंदन, महेश, ललित, तुलसीराम भी शामिल थे। वहीं संगठन ने प्रबंधन से मुख्यतः सहायक अभियंता एवं अधिशाषी अभियंताओं को दिए जा रहे सेवा विस्तार का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को सेवा विस्तार नहीं मिलना चाहिए, क्योंकि इससे नीचे के कर्मचारियों का प्रोमोशन का रास्ता रुक जाता है। यह सेवा विस्तार सीधे-सीधे बेरोजगारों के साथ भी अन्याय है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App