अपनों की तलाश में निकले

By: Aug 14th, 2017 12:07 am

newsnewsचंबा — मंडी के उरला में शनिवार रात परिवहन निगम की चंबा- मनाली रूट बस के मलबे में दफन होने की घटना के बाद चंबा जिला में हडकंप की स्थिति बनी रही। इस बस में सवार लोगों के नाम व पते की जानकारी हासिल करने के लिए लोग एक- दूसरे से मोबाइल फोन पर संपर्क करते दिखे। दोपहर बाद तक फिलहाल चंबा जिला के पांच लोगों के बस में होने की सूचना चंबा पहुंची है। इन लोगों के परिजन अपनों की तलाश को मौके की ओर रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार चंबा-मनाली रूट की इस अभागी बस में सलूणी उपमंडल की सेरी पंचायत के हुटटा गांव की रीना अपने भतीजे आर्यन, मुस्कान व पल्लवी को उनकी मां के पास छोड़ने के लिए गई थी। इन लोगों को बस में मलबे में दबने के बाद से कोई पता नहीं चल पा रहा है। बस के मलबे में दफन होने की सूचना पाते ही रीना के परिजन अपनों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखे। उन्होंने घटना की सूचना पाते ही उरला की राह पकड़ी। हालांकि किसी अनहोनी की आशंका ने रीना के पारिवारिक सदस्यों को सदमे में लाकर रख दिया है। इस अभागी बस में बकानी पंचायत के रूढार गांव के विजय सिह पुत्र दलीप सिंह के भी लापता होने की सूचना मिली है। विजय सिंह के पिता दलीप सिंह एचआरटीसी में कार्यरत था। इस घटना के बाद से विजय सिंह को मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। दलीप सिंह पारिवारिक सदस्यों संग विजय का पता लगाने के लिए मौके को निकल गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत रात्रि उरला के पास बरपे प्रकृति के कहर से चंबा- मनाली रूट की बस मुसाफिरों संग मलबे में दब गई। इस बस में सवार लोगों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आरंभिक सूचनाओं के मुताबिक अभी तक इस बस में चंबा जिला के पांच लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App