अभी और आएंगी आपदाएं…ज़रा संभल जाएं

By: Aug 22nd, 2017 12:15 am

देवी-देवताओं की चेतावनी

काला महीना : मंडी में देवी-देवताओं का डायनों के साथ युद्ध शुरू

newsमंडी – प्रदेश में लगातार हो रही बड़ी सड़क दुर्घटनाओं और कोटरूपी जैसी त्रासदी के बाद देवी-देवताओं ने लोगों को अभी आगे और सतर्क रहने की सलाह दी है। देवी-देवताओं का संदेश है कि अभी और ऐसी आपदाएं आ सकती हैं। काले महीने की डंकन चौदस की रात के साथ ही अब मंडी जिला में देवी-देवताओं का डायनों के साथ युद्ध शुरू हो गया है, जो कि अभी कई दिन चलेगा। दं्रग विस में प्रसिद्ध डायना पार्क में कुछ दिन बाद देवी-देवताओं के बीच यह महासंग्राम होगा, जिसके बाद भविष्य को लेकर और सटीक भविष्यवाणियां देवी-देवताओं के गूरों के माध्यम से बाहर आएंगी। रविवार को हुए देवी-देवताओं के मंदिरों में शुरू हुए जागहोम का सिलसिला अभी कई दिन और चलेगा। रविवार को मंडी के विभिन्न शक्तिपीठों में जागहोम के दौरान दहकते अंगारों पर देवता के गूर कूदे और भविष्यवाणी करते हुए जनता को सतर्क रहने का संदेश दिया है। जिला मंडी की मां अंबिका के मंदिर नाऊ-पनाऊ, एकादश त्रोकड़ा धाम, महाकाली पुरानी मंडी, मां अंबिका देवदार (फतेहवान) में डंकन चौदश को जाग का आयोजन हुआ। जहां पहले विभिन्न भजन मंडलियों के द्वारा मध्यरात्रि तक भजन-कीर्तन किया गया तथा रात्रि के ठीक 12 बजे अलाव जलाया गया और माता ने अपने गूर में प्रवेश करते हुए अग्नि परीक्षा दी। आग के शोलों पर दैवीय शक्ति से नृत्य किया। हालांकि स्थानीय लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन बाहर से आए लोग इसे देख कर दंग रह गए। प्राचीन मान्यता के अनुसार भादो माह की चतुर्दशी की अमावस्या को मनाई जाने वाली इस रात्रि को डायनें घोघराधार में इकट्ठे होकर देवताओं से संग्राम करने पहुंच जाती हैं, जिसमें दूर-दूर से डायनें अपने वाहन झाडू और अन्य वाहनों पर सवार होकर पहुंचती हैं। डंकन चौदश को कोई भी व्यक्ति दं्रग घाटी के घोघराधार के डायना बाड़ में नहीं जाता तथा इस क्षेत्र से दूर जो गांव हैं उन गांवों में रात को अनेक प्रकार की आवाजें सुनने को मिलती हैं। डंकन चौदश को देवता और डायन में किस प्रकार का युद्ध हुआ उस युद्ध में किस प्रकार के हथियारों का इस्तेमाल हुआ, प्राणी मात्र को कितना नुकसान हुआ व कौन विजयी हुआ इसका पता गणेश चतुर्थी (पत्थर चौथ) की रात को चलेगा।

युद्ध पर देव समाज की नजरें

सर्व देवता कारदार समिति के अध्यक्ष पंडित शिवपाल शर्मा ने बताया कि डायना पार्क में देवी-देवताओं में होना वाला युद्ध देव समुदाय में अति महत्त्वपूर्ण है। इस युद्ध के बाद आने वाले समय को लेकर कई सटीक बातें पता चलती हैं। देव समाज की नजरें इस युद्ध पर हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App