आज से बादलों के कड़े तेवर

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

विभाग का पूर्वानुमान, पांच तक जारी रहेगी बारिश

NEWSशिमला — प्रदेशवासियों को सितंबर के पहले सप्ताह में भी बारिश से निजात नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं गुरुवार और शुक्रवार को मैदानी और मध्यमवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 31 अगस्त से 5 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक अधिकांश स्थानों पर, जबकि तीन से पांच सितंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है।  वही मध्यवर्ती क्षेत्रों में 30 अगस्त से दो सितंबर तक अधिकांश स्थानों पर जबकि 3 से 5 सितंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश होगी। वहीं 31 अगस्त और पहली सितंबर को मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश और हिमपात होगा। 24 घंटों के दौरान शिमला में 4.4, सुंदरनगर में 0.7, भुंतर में 3.4, कल्पा में 9.0, पालमपुर में 4.4, सोलन में 3.6, मनाली में 7.4, कांगड़ा में 0.5, मंडी में 3.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।   निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि 31 अगस्त और पहली सितंबर को भारी बारिश की संभावना है।

आज का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

शिमला    22.2       17.1

सुंदरनगर  31.6      21.6

भुंतर       33.0      19.6

कल्पा     23.6      12.6

धर्मशाला  28.6      17.4

ऊना       34.0      23.4

नाहन      28.7       18.9

सोलन     28.2       19.5

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App