ऊना में नैनो समेत तीन बहे, एक की जान गई

By: Aug 6th, 2017 12:05 am

जिला में बारिश के कहर से लाखों का नुकसान, कई सड़कें बंद

NEWSऊना— जिला में मूसलाधार बारिश ने भारी कहर बरपाया है। देहलां गांव में उफान पर आए नाले में एक नैनो कार बह गई, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, वहीं दो व्यक्तियों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। बारिश के चलते जिला भर में आधा दर्जन के करीब सड़क मार्ग लहासे व पेड़ गिरने से बाधित हुए हैं। यही नहीं, ऊना मुख्यालय पर इंदिरा स्टेडियम में पांच करोड़ रुपए की लागत से बनी हाकी एस्ट्रो टर्फ की चार दीवारी गिरने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि मिनी सचिवालय में भी पानी भर गया। इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत धमांधरी व संझोट खड्डों में उफनते पानी ने रास्ता बदलते हुए सैकड़ों हेक्टेयर उपजाऊ भूमि को रेत के ढेर में बदल दिया, वहीं खड़ी मक्की की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। ऊना में शुक्रवार रात 71.4 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि बंगाणा क्षेत्र में 61.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक सांसद द्वारा गोद लिए आदर्श गांव लोअर देहलां में आए पानी के तेज बहाव के चलते नैनो कार बह गई, जिसमें अरनियाला निवासी सतीश कुमार (42 ) पुत्र नसीब चंद की मौत हो गई। उपायुक्त विकास लाबरू ने बताया कि प्रशासन बारिश से हुए नुकसान का जायजा ले रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App