एक शिक्षक के सहारे चिखड़ स्कूल, छात्र परेशान

By: Aug 24th, 2017 12:05 am

ठियोग— ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने ठियोग में स्कूल तो खोल दिए हैं लेकिन उनमें स्टाफ नहीं है, जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में है। मंगलवार को ठियोग विकास खंड की ग्राम पंचायत चिखड़ तथा भराड़ा पंचायतों में अपनी पथ यात्रा के दौरान राकेश वर्मा ने ये आरोप चिखड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरकार पर लगाएं हैं। उनके साथ यहां पर चिखड़ पंचायत के प्रधान राकेश कश्यप, सुरेंद्र शर्मा, इंदु वर्मा, साधराम झराइक, अश्वनी बख्शी, अमर सिंह वर्मा, रामानंद रामू, मनोहर शर्मा, रीना शर्मा, सुमित्रा, रामानंद, किरपाराम आदि शामिल थे। जबकि बुधवार को उन्होंने ठियोग की बासा ठियोग पंचायत में पथ यात्रा की। उधर, भराड़ा पंचायत में चार लोगों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की भी घोषणा की है जिनमें रमेश केदार सिंह, यशपाल, तुलसीराम, जियालाल शामिल है। राकेश वर्मा ने इन्हें मालाएं पहनाकर पार्टी में आने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चिखड़ मिडल स्कूल में पिछले छह महीने से एक टीचर सेवाएं दी रही हैं जबकि बाकि का पूरा स्टाफ खाली चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां से बच्चे दूसरे स्कूलों को पलायन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही। इसके अलावा उन्होंने चिखड़ में डिस्पेंसरी में भी स्टाफ की कमी को बताते हुए कहा कि यहां पर भी खाली पद चल रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने पंचायत में पटवारी के खाली पद को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। राकेश वर्मा ने कहा कि ठियोग के अधिकतर स्कूलों के अलावा स्वास्थ्य केंद्रों तथा विभागों में स्टाफ  की भारी कमी चल रही है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने पौने पांच साल में लोगों को ठगने का काम किया है और बिना बजट की योजनाओं के शिलान्यास करके लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने केद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को भी बखान किया। जबकि यहां पर स्थानीय लोगों ने जो पथ यात्रा में शामिल हुए थे उन्होंने राकेश वर्मा को चुनाव में समर्थन देने का पूरा भरोसा दिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App