‘करेंगे और करके रहेंगे’ का लें संकल्प

By: Aug 10th, 2017 12:02 am

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर पीएम मोदी का देशवासियों से आह्वान

 नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से देश को भ्रष्टाचार, गरीबी और अशिक्षा जैसी समस्याओं से मुक्त करने और महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए ‘करेंगे और करके रहेंगे’ का संकल्प लेने का आह्वान किया है। श्री मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लोकसभा में अपने संबोधन में बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो’ का नारा दिया था और ‘करेंगे या मरेंगे’ एक सूत्र वाक्य बन गया था। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक भारत को स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के अनुरूप बनाने के लिए हमें  दृढ़संकल्प के साथ काम करना होगा। इसके लिए विभिन्न समस्याओं से निजात पानी होगी और यह तभी हो सकता है, जब सभी सवा सौ करोड़ देशवासी ‘करेंगे और करके रहेंगे’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सभी को इस दृढ़ निश्चय के साथ चलना होगा कि ‘हम सब मिल करके देश से भ्रष्टाचार दूर करेंगे और करके रहेंगे। हम सभी मिलकर गरीबों को उनका अधिकार दिलाएंगे और दिलाकर रहेंगे। हम सभी मिलकर नौजवानों को स्वरोजगार के और अवसर देंगे और देकर रहेंगे। हम सभी मिलकर देश से कुपोषण की समस्या को खत्म करेंगे और करके रहेंगे। हम सभी मिलकर महिलाओं को आगे बढ़ने से रोकने वाली बेड़यिं को खत्म करेंगे और करके रहेंगे। हम सभी मिलकर देश से अशिक्षा खत्म करेंगे और करके रहेंगे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर उस समय का मंत्र था करेंगे या मरेंगे, तो आजाद हिंदोस्तान में 75 साल बाद जब हम आजादी का पर्व मनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं तब ‘करेंगे और करके रहेंगे’, इस संकल्प को ले कर हम आगे बढ़ेंगे। यह संकल्प किसी दल का नहीं, यह संकल्प किसी सरकार का नहीं, यह संकल्प सवा सौ करोड़ देशवासी, सवा सौ करोड़ देशवासियों के जन-प्रतिनिधियों, इन सबका मिल करके एक संकल्प बनेगा तो मुझे विश्वास है कि इस संकल्प से सिद्धि होगी। उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 तक के पांच साल में आजादी के दीवानों के सपने पूरा करने का उचित समय है और इसमें हम प्रेरणा के साथ आगे बढ़ें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App