कांग्रेस ने टिक्कर की प्रगति पर लगाई रोक

By: Aug 24th, 2017 12:05 am

ठियोग— परिवर्तन रथ यात्रा शरोंथा ग्राम पंचायत टिक्कर ओर हंसताड़ी में प्रवेश किया जहां सैंकड़ों लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया। मोदी सरकार की जन कल्याण नीतियां जन-जन तक पहुंचा रहे है। इस अवसर पर नरेंद्र बरागटा लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इसमें टिक्कर कालेज में मुलभुत सुविधाएं नहीं है जैसे शौचालय का प्रावधान नहीं, न पुस्तकालय, न ही पूरे विषय है। म्यूजिक, अर्थशास्त्र, ओर ना ही बच्चों के खेलने क लिए मैदान नही है। प्रधान मंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जिसको वर्तमान सरकार लागू नहीं कर रही। नेशनल हाई-वे की डीपीआर नहीं बनाना रही। पिछले पांच साल से हिमाचल प्रदेश मे चल रही कांग्रेस सरकार ने नावर की प्रगति पर रोक लगा दी है। इसमे सडकें खराब है मुख्य रूप से टिक्कर शरोंथा सड़क की हालत दयनीय है। उठाऊ पेयजल योजना का कार्य रुका पड़ा है। लोग मिटी वाले पानी पीने को मजबूर है। ओला वरिष्ठ के कारण सेब की फसल को काफी नुकसान हुआ। इसकी सुध लेने वाला सरकार का कोई भी प्रतिनिदि एवं कर्मचारी नहीं आया जिसे बागबान हताश है तथा आर्थिक रूप से पिछड़ गए है। सेब की दवाई समय पर लोगों को नहीं मिल रही और सेब के उपकरण पर मिलने वाला अनुदान लोगों अभी तक नहीं मिला।  इस अवसर पर जिला के महामंत्री, रविंद्र चौहान, मंडल के  उपाध्यक्ष राम प्रकाश, महामंत्री राकेश शर्मा, टिक्कर पंचायत के उप प्रधान सोहन सिंह, ग्राम केंद्र अध्यक्ष, त्रिलोचन देष्टा, ईश्वर चौहान, सतीश जनारथा, रमेश कारदार, ओम कार, रिज पाल, चमन एवं चन्दर पाल, अजीत प्रदीप शामिल रहे।

पाटबंगला से बस स्टैंड तक 14 दिन सड़क बंद

रामुपर बुशहर- चाटी पुल के निर्माण कार्य के लिए 24 से 7 सितंबर तक पाटबंगला मैदान से नए बस स्टैंड तक सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगी। इस सड़क पर भारी मशीनरी को लाया जा रहा है। इस वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित रहेगा। इस बात की जानकारी अधिशाषी अभियंता केके कौशल ने दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान चाटी पुल के निर्माण के लिए लॉचिंग का कार्य भारी मशीनरी लाई जा रही है। इस कारण इस सड़क पर यातायात बाधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों से सहयोग अपेक्षित है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App