कार्ड बदल कर 1.36 लाख साफ

By: Aug 18th, 2017 12:15 am

शातिरों ने मौवालघाट के सुरजीत को लगाया चूना, मदद के बहाने दिया दर्द

newsनादौन —  ग्राम पंचायत कलूर के गांव मौवालघाट के सुरजीत सिंह का एटीएम कार्ड बदल कर चोरों ने एक लाख 36 हजार रुपए निकाल कर चोरी कर लिए हैं। इसका पता सुरजीत सिंह को उस समय लगा जब वह सात अगस्त को अपने खाते से पैसे निकालने के लिए एसबीआई के नादौन स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया जब पैसे नहीं निकले, तो एसबीआई के मैनेजर से शिकायत की तो मैनेजर ने बताया कि आपके खाते में बैलेंस 25 रुपए 47 पैसे है। यह सुन कर सुरजीत सिंह के पांव तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कहा कि मेरा मोबाइल जहां में सर्विस करता हूं वहां रह गया है, मैं छुट्टी पर घर आया हूं। मैं चार अगस्त को अपने रिश्तेदारों के यहां ढलियारा गया था, उस रोज मैंने एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले,तब मेरे खाते में एक  लाख 36 हजार 525 रुपए थे। उसके बाद मैंने पैसे नहीं निकाले हैं। इस पर मैनेजर ने मेरे खाते की स्टेटमेंट निकाली, तो पता चला कि कि मेरे खाते से चार अगस्त को दो बार 40-40 हजार हजार रुपए निकाले। उसके बाद चार अगस्त को ही एसबीपी की एटीएम से 20 व 15 हजार निकाले  और चार अगस्त को ही 20 हजार रुपए तथा उसके बाद दूसरी बार 40 हजार तीसरी बार 20 हजार निकाले, जबकि चार अगस्त को ही 20 हजार रुपए 0065076076581 में ट्रांसफर किए। उसके बाद चोरों ने  सुरजीत सिंह के खाते से बैंक की मेन ब्रांच की एटीएम से 1500 रुपए निकाले।  उन्होंने बताया कि जब चार अगस्त को मैंने ढलियारा में एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले और मिनी स्टेटमेंट लेने के लिए फिर से एटीएम कार्ड मशीन में डाला, तो एटीएम ने काम नहीं किया। इस पर वहां खड़े दो लोगों में से एक ने मुझे कहा कि क्या हो गया। मैंने कहा कि एटीएम से मिनी स्टेटमैंट नहीं निकल रही है। इस पर उसने कहा कि मैं एटीएम कार्ड लगाता हूं,उसने एटीएम कार्ड लगाया और पासवर्ड मैंने फीड किया, तो एटीएम की मिनी स्टेटमेंट निकल आई। इसी दौरान उसने एटीएम कार्ड बदल लिया और मेरे खाते से बाद में पैसे निकाल लिए। इस संदर्भ में एएसआई प्यारे लाल आईओ पुलिस थाना देहरा ने बताया कि  सुरजीत सिंह की शिकायत आई है।  सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App