कितनी ग्रांट खर्च, देना होगा ब्यौरा

By: Aug 2nd, 2017 12:01 am

तीन अगस्त को आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में रूसा बजट पर स्पष्ट होगी स्थिति

शिमला —  प्रदेश में  लागू राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों को मिल रही ग्रांट कहां और कितनी खर्च की गई है, इस पर स्थिति स्पष्ट करनी होगी। इसके लिए तीन अगस्त को एक ट्रेनिंग कार्यक्रम शिमला के सेंटर फार एक्सीलेंस कालेज संजौली में रखा गया है। इस बैठक में प्रदेश विश्वविद्यालय सहित ऐसे 24 के करीब कालेज भाग लेंगे, जो रूसा के तहत ग्रांट प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में कालेजों में यूजी स्तर पर रूसा लागू किए तीन साल का समय बीत चुका है। इस योजना के तहत 46 के करीब कालेजों सहित प्रदेश विश्वविद्यालय के अलावा एक इंजीनियरिंग कालेज को भी ग्रांट रूसा के तहत प्राप्त हो रही है। इस ग्रांट को शिक्षण संस्थानों को छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए प्रदान की जा रही हैं। विवि को जहां  दो इंस्टालमेंट में नौ करोड़ से अधिक, तो प्रदेश के 24 के करीब कालेजों को भी एक-एक करोड़ के करीब ग्रांट प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से दी जा चुकी है। इस ग्रांट को किस संस्थान द्वारा कितना और किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है, इसकी जानकारी संस्थानों को इस बैठक में देनी होगी। एक दिन के इस  ट्रेनिंग प्रोग्राम में 24 कालेजों के प्राचार्य भाग लेंगे और ग्रांट पर स्थिति साफ करेंगे। इस प्रोग्राम के लिए विवि कुलसचिव को बुलाया गया है। ग्रांट को खर्च करने या इसके तहत आने वाली समस्याओं को हल भी इस बैठक मे ही तलाशा जाएगा। साथ ही पब्लिक फाइनांस मैनेजमेंट सिस्टम, जिसके तहत अब ग्रांट संस्थानों को प्रदान हो रही है और इसका पूरा ब्यौरा भी इसी सिस्टम के तहत रखा जा रहा है। वहीं सभी संस्थानों को तीन अगस्त को होने वाले प्रोग्राम में भाग लने के लिए निर्देश दिए हैं। इसमें संस्थान के आचार्य के साथ रूसा को-आर्डिनेटर और कालेज के डिलिंग असिस्टेंट भी शामिल होंगे।

ये संस्थान होंगे शामिल

राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा, रामपुर बुशहर, सीमा कालेज, आरकेएमवी, सरस्वतीनगर, प्रदेश विश्वविद्यालय, सुन्नी, नेरवा, राजगढ़, संगड़ाह, शिलाई, हरिपुरधार, नाहन, नालागढ़, अर्की, रिकांगपिओ, बिलासपुर, घुमारवीं, झंडूता, करसोग, बंजार, हरिपुर, मनाली, आनी, कुकुमसेरी और निजी कालेज सेंट बीड्स ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App