किसानों को बेहतर खेती के टिप्स

By: Aug 31st, 2017 12:01 am

यमुनानगर— कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से बुडि़या में किसान की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि की ओर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मलेन में अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में कृषि यंत्रों का अवलोकन भी किया। न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि की ओर किसान सम्मेलन में बोलते हुए अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि उन्नति का मूल मंत्र प्रबंधन होता है, यदि प्रबंधन ठीक प्रकार से काम करेगा तो संभवतः वह उन्नति की ओर अग्रसर होगा। सरकार किसानों की सभी समस्याओं से निपटने के लिए गहन मंथन कर रही है। उन्होंने कहा कि हर 50 किलोमीटर की दूरी पर हमारी खेतीबाड़ी का तरीका बदल जाता है, इसलिए हर जगह अलग-अलग प्रकार की समस्याएं पैदा होती हैं। इन सभी समस्याओं के समाधान के बिना देश तरक्की नहीं कर सकता और न ही किसान की आमदनी दोगुणी की जा सकती है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि लागत कम करने के लिए समय-समय पर खेत की मिट्टी, पानी इत्यादि की जांच कृषि वैज्ञानिकों से अवश्य करवानी चाहिए। न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि की ओर कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र दामला के संयोजक एवं वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा. बीआर कांबोज, डा. नरेंद्र गोयल, कृषि उप निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास, डा. टाया व राष्ट्रपति से सम्मानित दामला के प्रगतिशील किसान धर्मवीर सिंह सहित अनेक कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कम लागत एवं अधिक उत्पादन बढ़ाने की विस्तार से जानकारी दी।  इस मौके पर पवन बिट्टू, भारत भूषण जुआल, डा. यादव सहित कृषि विज्ञान केंद्र दामला व कृषि विभाग के अधिकारी व किसान भी उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App