किसानों को मिले मुआवजा

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

गगरेट  —  प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने  कहा कि मूसलाधार बारिश के चलते उपमंडल अंब में मक्की की फसल को खासा नुकसान हुआ है, जबकि बरसाती पानी की उचित निकासी का प्रावधान न होने से कई लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उन्हें खासी क्षति उठानी पड़ी है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान नहीं किया है, जो कि प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है।  सरकार किसानों को तत्काल फौरी राहत का ऐलान करे, अन्यथा किसान कुदरत की इस मार से उठ नहीं पाएंगे। प्रवीण शर्मा ने कहा कि चाहिए तो यह था कि प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जनता का दुख-दर्द जानने की कोशिश करते लेकिन दुख की बात है कि संकट की इस घड़ी में भी न तो प्रदेश सरकार का कोई मंत्री जनता की सुध लेने पहुंच रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारी जनता के बीच पहुंच रहे हैं। किसी भी आपदा से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन की तैयारी भी कागजी साबित हुई। हालात यह हैं कि कई गांवों को जाने वाले मार्ग बुरी तरह से अवरुद्ध हैं, लेकिन इन्हें खोलने के लिए विभाग बजट न होने का राग अलाप रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App