कीचड़ में फंसी दो बसें

By: Aug 9th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक —  दौलतपुर चौक-गगरेट सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के नजदीक दियोली खड्ड में मंगलवार को भारी बारिश की बाढ़ के चलते कीचड़ में दो निजी बसें फंसी रहीं। करीब तीन घंटे तक की कड़ी मशक्कत के चलते इन बसों को बाहर निकाला गया। वहीं, बसें  फंसने के चलते मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बसें फंस गईं। सुबह साढ़े दस बजे यहां से बसें गुजर रही थी, लेकिन दियोली खड्ड में फंस गई। इससे यहां पर वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रही। वाहन चालक मजबूरी में करीब बीस किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके दौलतपुर अथवा गगरेट पहुंच पाए, जबकि कालेज व स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी दियोली में रास्ता बंद होने की वजह से कक्षाएं नहीं लगावा पाए। स्थानीय लोगों में अनिल मिन्हास, संजीव चड्डा, रोहित, राहुल व विकास ने बताया कि कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इससे कभी दियोली, कभी घनारी, कभी अंबोआ, कभी चलेट तो दौलतपुर चौक-गगरेट मार्ग बंद हो जाता है, लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जाते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि दौलतपुर चौक-गगरेट रोड चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए चौकसी बढ़ाई जाए। बार-बार रास्ता बंद होने से आम जनता तो परेशान हो रही है, साथ ही दुकानदारों, विद्यार्थियों, ट्रांसपोर्टर्स को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App