कुरुक्षेत्र की सीमा पर पुलिस की नजर

By: Aug 30th, 2017 12:02 am

जिला में सुरक्षा के लिए जवान तैनात, नाके लगाकर संदिग्धों पर पैनी नजर

चंडीगढ़ —  जिला कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से जिला कुरुक्षेत्र की सभी सीमाओं पर पैनी निगाहें रखी जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को जहन में रखते हुए जगह-जगह नाके लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी संदिग्ध आदमी जिला की सीमा पार न कर पाए। इन तमाम बंदोबस्त के चलते कोई आदमी पुलिस के डर से एक जिप्सी गांव बरगट जाटान के पास छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस को यह जिप्सी लावारिस हालत में मिली है। एसपी ने बताया कि बाबैन पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नाके लगाकर वाहनों की चैकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इस जिप्सी की सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी दलीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जिप्सी को कब्जे में लेकर छानबीन की तो सफेद रंग की जिप्सी से वॉकी-टॉकी सेट, लाठी, प्लास्टिक के पाइप और बॉडी प्रोटेक्टर जैकेट मिले हैं। प्लास्टिक के पाइप में से पेट्रोल की गंध आ रही है। पुलिस ने तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। इस जिप्सी के दस्तावेजों से यह तथ्य भी सामने आए हैं कि यह गाड़ी डेरा सच्चा सौदा सिरसा के नाम है।  पुलिस प्रशासन धारा-144 की उल्लघंना किसी भी कीमत पर नहीं करने देगा, जो भी व्यक्ति इन आदेशों की उल्लघंना करेगा, उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कुरुक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के और कड़े इंतजाम करने के लिए सरकार की तरफ से दो अतिरिक्त बीएसएफ कंपनियों को भेजा गया है। बीएसएफ की इन दोनों कंपनियों के जवानों को जिला कुरुक्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। जिला कुरुक्षेत्र में प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग सेक्टरों में नियुक्त किया गया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App