केलांग में जनजातीय उत्सव का आगाज

By: Aug 15th, 2017 12:05 am

केलांग —  लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव-2017 सोमवार शाम को आरंभ हो गया। स्वास्थ्य, राजस्व और विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पुलिस मैदान में दीप प्रज्वलित करके विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने अस्पताल चौक से एक भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा को रवाना किया और पुलिस मैदान में विभिन्न स्टालों व प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया। शुभारंभ अवसर पर पुलिस मैदान में बड़ी संख्या में उमड़े लाहुलवासियों को जनजातीय उत्सव की बधाई देते हुए कौल सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरंभ होने वाला यह उत्सव लाहुल-स्पीति जिला ही नहीं, बल्कि प्रदेश के सभी जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध लोक संस्कृति का प्रतीक बन चुका है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने उत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर और वूल फेडरेशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। इससे पहले उपायुक्त एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष देवा सिंह नेगी ने स्वास्थ्य मंत्री, विधायक और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा उत्सव में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में एसपी गौरव सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष शशि किरण, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर, एसडीएम सन्नी शर्मा, आईटीडीपी के परियोजना अधिकारी कुलवीर सिंह राणा, आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोकसर में खुलेगा स्वास्थ्य उपकेंद्र

केलांग — स्वास्थ्य, राजस्व और विधि मंत्री कौल सिंह ने कहा है कि कोकसर में जल्द ही स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला जाएगा। सोमवार को लाहुल-स्पीति जिला के तीन दिवसीय दौरे पर कोकसर पहुंचे कौल सिंह ने कहा कि यहां के आयुर्वेदिक संस्थान में शीघ्र ही चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद सिस्सू में भी जनसमस्याओं का निवारण करते हुए कौल सिंह ने कहा कि नौतोड़ भूमि आबंटन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। गोंधला में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां बीएमओ का पद जल्द ही भरा जाएगा और बीएमओ कार्यालय का संचालन केलांग के बजाय गोंधला से ही किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने केलांग अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App