कोटरूपी के बेघरों को बसाएगी सरकार

By: Aug 18th, 2017 12:15 am

भू-स्खलन से मची तबाही को देख गमगीन मुख्य सचिव वीसी फारका ने पीडि़तों को बंधाया ढाढस

newsपद्धर — कोटरूपी की त्रासदी देखकर जहां हर कोई दुखी है। वहीं गुरुवार को कोटरूपी में हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव वीसी फारका त्रासदी का मंजर देखकर गमगीन हो गए।  फ ारका ने आपदा से प्रभावित परिवारों से दुख साझा किया। वहीं मलबे में शेष दबे लोगों के परिजनों से भी बात की और उन्हें ढाढस बंधाया। श्री फारका ने पहाड़ का मुआयना भी किया। इसके साथ ही उन्होंने उन गांवों को भी देखा, जिन्हें अब इससे खतरा बना हुआ है। श्री फारका ने मौका पर आपदा प्रबंधन की प्रशासनिक अधिकारियों से जानकारी ली और आपदा से निपटने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में श्री फारका ने कहा कि कोटरूपी त्रासदी सूबे की अब तक की सबसे बड़ी घटना है, जिसने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने मंडी जिला को पांच करोड़ रुपए जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जमीन स्लाइडिंग जोन में आई है। उन्हें लैंड ट्रांसफर केस बनाकर उन्हें सरकार सुरक्षित स्थान पर भूमि उपलब्ध करवाएगी और बेघर परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने को शीघ्र धन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए भी उन्होंने उपायुक्त मंडी को उचित निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि लॉंग टर्म के लिए आपदा प्रबंधन को क्या कदम उठाए जाएं, इसके लिए वह प्रशासनिक अधिकारियों और भू-वैज्ञानिकों के साथ बैठकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम नेशनल हाई-वे मार्ग को बहाल करने का है। पुराना हाई-वे कहां से है, इसका पता लगाया जा रहा है और एनएच को किस सुरक्षित स्थान से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाए, इस पर काम युद्ध स्तर पर जारी है। श्री फ ारका ने पहाड़ी ने नीचे खतरे वाले गांवों का जायजा लेने के बाद कहा कि बडवाहण गांव के ऊपर मलबे की बड़ी-बड़ी चट्टाने खतरे का कारण बन सकती हैं। गांव के लोगों से सहयोग की अपील और धैर्य रखने की बात करते हुए उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि मलबे और चट्टानों को वहां से हटाया जाए। बडवाहण गांव को जाने वाली सड़क को बहाल किया जाएगा और इस सड़क को पक्का भी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त सचिव तरुण श्रीधर, मंडलायुक्त मंडी अंकुश सूद,  उपायुक्त मंडी संदीप कदम और एसपी मंडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अभी पांच दिन बाद बहाल हो पाएगा एनएच

कोटरूपी की त्रासदी के बाद बंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर के इस हिस्से पर अगले पांच दिन यातायात बंद रहेगा। अगले पांच दिनों बाद ही प्रशासन इस हिस्से पर एनएच बहाल करने का निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि बह चुके पुल की जगह अब दस मीटर चौडे़ रैंप का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव वीसी फारका ने पांच दिनों में एनएच को यातायात के लिए बहाल करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश मुख्य सचिव वीसी फारका ने कहा कि मलबा हटाने के लिए एक टायरयुक्त डोजर, दो चेन डोजर, चार पोकलेन ट्रैक्ड एक्सकावेटर, एक जेसीबी और एक टिप्पर तैनात किया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे सड़क बहाल होने तक अस्थायी बाईपास सड़क मार्ग मंडी-झटींगरी-घटासनी-जोगेंद्रनगर तथा मंडी-पद्धर-नौहली-जोगिंद्रनगर सड़क में संकरे स्थलों को चौड़ा करने का कार्य तुरंत पूरा करें और इनके रखरखाव पर भी त्वरित कार्रवाई करें, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App