कोटरूपी में कयामत…

By: Aug 14th, 2017 12:08 am

02 बसें दफन

46 शव निकाले

newsपठानकोट-मंडी एनएच-154 पर पद्धर उपमंडल के अंतर्गत उरला के पास कोटरूपी में पहाड़ कहर बनकर टूटा। कोटरूपी में शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे हुए भारी भू-स्खलन में सवारियों से खचाखच भरी एचआरटीसी की दो बसें, एक गाड़ी, बाइक व कई मकान मलबे में दफन हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल से करीब 46 शव रविवार देर शाम तक बरामद किए जा चुके हैं, जबकि यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है….

* चंबा से ही पीछे चल पड़ी थी मौत

* आधा हिमाचल खतरे में

* मलबे की कब्र में जिंदगी की तलाश

* 20 साल बाद वही… 13

मलबे के बीच फूटी जिंदगी की कोंपल

news‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ यह कहावत  कोटरूपी हादसे में बची मनाली-कटड़ा बस में सवार शिमला की ब्यूटी शर्मा पर फिट बैठती है। जानकारी के मुताबिक  क्षतिग्रस्त मनाली-कटड़ा बस में एक लड़की ब्यूटी शर्मा (18) बस में बुरी तरह फंसी हुई थी, जिसे त्रिलोकीनाथ बस के कंडक्टर रणजीत सिंह व ड्राइवर जोगिंद्रपाल ने देखा। इसके बाद दोनों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। दोनों बस से बाहर जाकर मदद का दूसरा रास्ता तलाशने की कोशिश करने लगे, लेकिन हिम्मत हार चुकी ब्यूटी शर्मा ने उसे न छोड़ने की गुहार लगाई। ब्यूटी करीब अढ़ाई घंटे बस में ही फंसी रही। इसके बाद कटर की मदद से बस को काट कर ब्यूटी शर्मा को बाहर निकाला गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App