खारटी के छात्रों ने जाने अधिकार

By: Aug 12th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  नाबालिगों के साथ होने वाले शारीरिक शोषण को रोकने तथा इसके प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण इकाई ने जिया के राजकीय माध्यमिक पाठशाला खारटी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच के बारे जानकारी प्रदान की गई। इसके लिए स्कूल में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन द्वारा निर्मित लघु, निमेशन फिल्म कोमल दिखाई गई। शुक्रवार को खारटी स्कूल में आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई से रीता शर्मा ने बच्चों के अधिकारों व अभिभावकों के कर्त्तव्यों बारे जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने शिविर के दौरान पोक्सो अधिनियम एवं गुड टच-बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस दौरान बाल न्याय अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम तथा अभिभावकों के कर्त्तव्यों बारे विस्तार से जानकारी देने के साथ-साथ चाइल्डलाइन निःशुल्क फोन सेवा 1098 के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। इससे पूर्व पाठशाला के मुख्याध्यापक विजय पुरी ने भी महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बरसात के दौरान होने वाले रोगों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा इनके उन्मूलन के उपायों पर भी विस्तार से चर्चा की  इसके अलावा दस्त व अन्य जल जनित रोगों की रोकथाम हेतु उन्होंने पानी को उबाल कर प्रयोग करने का आह्वान भी किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App