गगल में इंडिगो की फ्लाइट जल्द

By: Aug 11th, 2017 12:02 am

कंपनी शुरू करेगी सेवा, शिमला-भुंतर बड़े विमानों के लिए परफेक्ट नहीं

शिमला— इंडिगो ने देश के हर राज्य में सस्ती व छोटी उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है। इस कड़ी में हिमाचल का गगल एयरपोर्ट भी जोड़े जाने की तैयारी है। इंडिगो कंपनी के पास एटीआर-72 विमानों से छोटा कोई विमान नहीं है। लिहाजा शिमला व भुंतर इस नई योजना के दायरे में नहीं आ पाएंगे। यह दीगर है कि कंपनी भविष्य में छोटे विमानों की भी खरीद करे। उधर, डेक्कन एयरवेज की तरफ से अभी भी शिमला के लिए कोई ठोस प्रस्ताव नहीं मिल सका है। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की तरफ से फिर एयर डेक्कन से पत्राचार किया गया है कि 15 अगस्त तक कंपनी शिमला व अन्य हिमालयी राज्यों की कैपिटल सिटीज में स्थित एयर स्ट्रिप्स पर अपनी उड़ानें जल्द मुहैया करवाए। एयर इंडिया से भी ऐसा ही आग्रह किया गया है। शिमला एयरपोर्ट की तरफ से भी संबंधित कंपनियों से पत्राचार किए जाने की सूचना है। शिमला में अत्यधिक बरसात के कारण घने कोहरे की वजह से पिछले नौ दिन से उड़ानें बंद हैं। उम्मीद यही की जा रही है कि 15 अगस्त तक यदि मौसम में सुधार आता है तो संबंधित कंपनियों की अतिरिक्त उड़ानें शुरू हो सकती हैं, मगर यह योजना अक्तूबर तक लंबित पड़ सकती है। बहरहाल, एएआई व शिमला एयरपोर्ट के आग्रह के बाद अब संबंधित कंपनियां कब तक नियमित सेवाएं उपलब्ध करवाएंगी, यह देखना होगा। पहले एयर डेक्कन को छोटे विमान खरीदने थे, अब ऐसी भी कोई दिक्कत नहीं बताई जा रही, मगर कंपनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नई योजना शुरू करने के औपचारिक ऐलान का विभिन्न एयरपोर्ट इंतजार कर रहे हैं।

विस्तार के दावे, पर हकीकत कुछ और

गगल, शिमला व भुंतर एयरपोर्ट्स की एयर स्ट्रिप्स की लंबाई व चौड़ाई बढ़ाने के लिए कई बार ऐलान किए गए। आईआईटी रुड़की व अन्य संस्थानों से रिपोर्ट्स तैयार करवाई गईं, पर हाथ कुछ नहीं लगा। विधानसभा चुनावों के दौरान भी संबंधित क्षेत्र के लोगों के लिए राजनेता ऐसे झुनझुने थमाते रहे हैं, मगर असल में ऐसी कोई भी योजना फिलवक्त उड्डयन मंत्रालय के विचाराधीन ही नहीं बताई गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App