गोरखपुर हादसे पर सियासत

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

दिल्ली में बैठा युवराज नहीं जान सकता दर्द

गोरखपुर — राहुल गांधी के गोरखपुर दौरे से ठीक पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन पर हमला बोला है। गोरखपुर में स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी कैंपेन की शुरुआत करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बच्चों की मौत का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज और लखनऊ में बैठा कोई पुत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश का दर्द नहीं जान सकता। योगी ने कहा कि वह गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे। यूपी के सीएम ने कहा कि वह वर्षों से इस इलाके में इन्सेफलाइटिस की समस्या को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। योगी अदित्यनाथ ने शनिवार से गोरखपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। योगी ने मोहल्ले के दलित बस्ती में झाड़ू भी लगाई।

मासूमों की मौत के लिए योगी सरकार जिम्मेदार

गोरखपुर — गोरखपुर दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। बीआरडी अस्पताल में हुए हादसे के लिए राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने कहा कि सरकार को इस मामले को दबाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक गवर्नमेंट मेड ट्रैजेडी है। राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी न्यू इंडिया की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा न्यू इंडिया नहीं चाहिए। हमें ऐसा इंडिया चाहिए जहां गरीब लोग अपने बच्चों को अस्पताल ले जा सकें और खुशी से वहां से वापस आ सकें। राहुल के बीआरडी हास्पिटल जाने की भी चर्चा थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App