चूड़ेश्वर सांस्कृतिक मंडल जालग लोक नृत्य का विजेता

By: Aug 25th, 2017 12:05 am

राजगढ़ – जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल जालग ने निदेशालय भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा केलांग में आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सांस्कृतिक मंडल के महामंत्री जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि यह आयोजन 14 से 16 अगस्त तक आयोजित किया गया था और इसका परिणाम गत दिवस निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा घोषित किया गया। इस राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों ने शानदार आकर्षक प्रस्तुतियां देकर केलांग के जनजातीय उत्सव को जहां अनूठा आकर्षण प्रदान किया। चूड़ेश्वर सांस्कृतिक मंडल के प्रस्तुति सभी प्रस्तुतियों में निखरकर सामने आई और चूड़ेश्वर के कलाकार सिरमौर को प्रदेश का सिरमौर बनाकर जीत का परचम लहराने में सफल हुए। जोगेंद्र हाब्बी ने बताया कि इस प्रस्तुति में लोक गायक रामलाल व गोपाल, सुनपति के मधुर स्वरों तथा लोक नृतक चेतराम, चमन, मनमोहन, कृष्ण, सरोज, अनुजा, हीना व लक्ष्मी की दिलकश नृत्य अदाओं व लोक वाद्य कलाकार रमेश, मुकेश, जितेंद्र आदि ने ताललय से खूब समां बांधा। हाब्बी ने इस जीत का श्रेय उन तमाम कलाकारों को दिया जो वर्षों से चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के साथ संरक्षण और विवर्धन की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App