जल्द मांगें पूरी न की तो करेंगे हड़ताल

By: Aug 22nd, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  प्रदेश के बिजली बोर्ड के तकनीकी कर्मचारी विकट परिस्थितियों में भी बिजली बोर्ड का खजाना तो भर रहे हैं, बावजूद इसके प्रबंधन वर्ग व सरकार उनकी मांगों पर अमलीजामा नहीं पहना रही है। इसके चलते तकनीकी कर्मचारियों में प्रबंधन व सरकार के प्रति खासा रोष है। संघ ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो तकनीकी कर्मचारी उनके खिलाफ दो नवंबर, 2017को साकेंतिक हड़ताल करेंगे और विशाल रैली आयोजित कर सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। इसी कड़ी में प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ रामपुर इकाई की बैठक अध्यक्ष किशन कायथ की अध्यक्षता में रामपुर के फिल्ड होस्टल में संपन्न हुई। बैठक में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहन ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में सभी वक्ताओं ने बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर  चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी कर्मचारी घोर परिस्थितियों में भी बिजली बोर्ड का खजाना भर रहे हैं। वहीं दूसरी और प्रबंधन व सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही हैं।  मंडलों में तकनीकी कर्मचारियों की वेतन वृद्धियां भी समय पर नहीं लगाई जाती हैं, जो कि निंदनिय है। मोहन ठाकुर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर कर सरकार का विरोध करें। ठाकुर ने कहा कि 17 जून 2017 को बोर्ड प्रबंधन वर्ग और तकनीकी कर्मचारियों के बीच हुए समझौते पर प्रबंधन गौर नहीं कर रहा है, ऐसे में अब मात्र आंदोलन करना ही अपरीहार्य हो गया है। संघ ने प्रबंधन वर्ग और सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया गया तो दो नवबंर, 2017 को तकनीकी कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App