डेरे की आग हिमाचल में कारोबार पर भारी

By: Aug 27th, 2017 12:05 am

बाहरी राज्यों से सप्लाई ठप, दो दिन में एक हजार करोड़ रुपए चौपट होने का अनुमान

NEWSशिमला — बाबा गुरमीत राम रहीम हिमाचल के कारोबार पर भारी पड़े हैं। बाहरी राज्यों से रोजमर्रा की वस्तुओं के अलावा दवाइयां व अन्य उत्पाद हिमाचल नहीं पहुंच रहे हैं। दो दिन से प्रदेश में उत्पादों की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इससे जहां लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है, वहीं कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ। दो दिनों में करीब एक हजार का कारोबार चौपट होने का अनुमान है। कारोबारी आशंकित हैं कि यदि हालात जल्द नहीं सुधरे तो इससे स्थिति और खराब हो सकती है। व्यापारी सहमे हुए हैं और वे व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलकर कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहे, वहीं वाहनों की आवाजाही बंद होने से न तो पंजाब और हरियाणा से ट्रक आ रहे हैं और न ही दिल्ली और अन्य राज्यों से हिमाचल को सामान लेकर वाहन पहुंच पा रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार शनिवार को कोई भी वाहन इन वस्तुओं को लेकर हिमाचल नहीं आया। गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनियां भी खाली पड़ी हुई हैं। शिमला की बात करें तो यहां पर हर रोज 15-20 गाडि़यां कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट्स, दालें, मसाला, दवाइयां आदि सामान लेकर आती हैं।  लेकिन दो दिन से इनकी आपूर्ति नहीं हो पाई है। हिमाचल में दवाइयां काफी मात्रा में ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से हर रोज आती हैं, लेकिन दो दिनों से इनकी आपूर्ति न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अमृतसर ट्रांसपोर्ट कंपनी शिमला के प्रबंधक विनोद कुमार का कहना है कि वस्तुओं की आपूर्ति न होने से कारोबारी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगों को भी परेशानी हुई है। यही हालात राज्य के दूसरे हिस्सों की हैं। यही नहीं, शुक्रवार को हिमाचल को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति बाधित हुई थी। हिमाचल को अंबाला व जालंधर से तेल की आपूर्ति होती है। हालांकि रात को तेल लेकर कुछ वाहन हिमाचल पहुंचने की सूचना है। अधिकारियों के अनुसार शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा उपलब्ध करवाकर हिमाचल को तेल टैंकर भेजे हैं। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डिवीजनल मैनेजर एसके गुप्ता का कहना है कि हिमाचल में पेट्रोलियम पदार्थों की स्थिति ठीक है। लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हुई है। उधर, हिमाचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा का कहना है कि बाबा गुरमीत राम रहीम के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा का हिमाचल पर व्यापक असर पड़ा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App