ढंगयार स्कूल : एक शिक्षक पर सारा बोझ

By: Aug 30th, 2017 12:05 am

सराहां —  प्राइमरी स्कूल ढंगयार में पढ़ने वाले बच्चे तो हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने वाले अध्यापक देना शायद विभाग भूल गया है। शिक्षा खंड सराहां के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला ढंगयार में 27 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि इन्हें पढ़ाने वाला यहां केवल एक ही अध्यापक है। गौर करने की बात यह है कि स्कूल में हैड-टीचर का पद काफी समय से रिक्त चल रहा है, जिसके कारण स्कूल में अपराहन खिचड़ी से लेकर तमाम स्कूल में आने वाली डाक व आफिस कार्य भी एक ही अध्यापक को देखना पड़ रहा है। ऐसे में एक अध्यापक इन स्कूल की पांचों कक्षाओं के 27 बच्चों को पढ़ाए या फिर स्कूल कार्यालय का कार्य देखे। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान लेखराज पराशर ने बताया कि स्कूल में अध्यापक के पद को लेकर सरकार को भी मांग भेजी है और उपनिदेशक से नाहन जाकर भी दो बार लिखित रूप में दे चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक यहां पद खाली चला हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कई स्कूल ऐसे भी देख लिए हैं जहां केवल सात बच्चों के लिए दो-दो अध्यापक हैं। यही नहीं एक स्कूल तो ऐसा है जिसमें दो अध्यापक और पढ़ने वाले बच्चे केवल दो ही हैं। कमेटी ने बयान में कहा कि विभाग उन स्कूलों में तो अध्यापक भेज रहा है जहां बच्चे की संख्या सिंगल अंकों में है और जहां संख्या 27 की है वहां के लिए केवल आश्वासन ही दे रहा है। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने स्पष्ट कहा कि यदि विभाग जल्द यहां अध्यापक के पद को नहीं भरता तो वह उपनिदेशक कार्यालय में धरना देंगे। उधर, इस संबंध में जब उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा दिलीप नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन कमेटी ने अध्यापक के पद को भरने के बारे में मिले थे। उन्होंने बताया कि ढंगयार स्कूल में बच्चों की संख्या काफी है। इस बारे खंड अधिकारी सराहां को फिलहाल डेपुटेशन पर अध्यापक भेजने के आदेश दिए हैं। इस बारे उच्चाधिकारियों को भी मांग भेजी गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App