तबादलों से परेशान सराहन स्कूल के छात्र परेशान

By: Aug 24th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— सरकार ने खुद ही नियम बनाया और खुद ही तोड़ दिया। बीच सत्र में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहन से तीन अध्यापकों को ट्रांसफर कर दिया गया। अब छात्रों को ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन उन्हें कॉमर्स पढ़ाएगा और कौन उन्हें भौतिक विज्ञान व रसायनिक विज्ञान पढ़ाएगा। सबसे हैरानी की बात ये है कि जिन अध्यापकों के तबादले हुए है उनकी समयअवधि भी अभी पूरी नहीं हुई है। अब छात्रों सहित उनके अभिभावक भी खासे परेशान है। भाजपा नेता प्रेम सिंह ध्रैक, सराहन भाजपा शक्ति केंद्र अध्यक्ष रमेश, अभिभावक प्रेम सिंह, मंगल दास, राम लाल, सतपाल, रोशन लाल, सनम लाल, दिवान सिंह, सोहन लाल और अन्य ने बताया कि सरकार अपनी पॉलिसी को तोड़ मरोड़ रही है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर बीच सत्र में ही तीन शिक्षकों को स्थानांतरित कर दिया है, जिसके चलते यहां पढ़ने वाले छात्रों को मजबूरन ज्यूरी और रामपुर के स्कूलों में पलायन करना पड़ रहा है। श्री ध्रैक ने कहा कि इस सरकार के रहते सराहन समेत पूरे रामपुर क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं। सैकड़ों छात्रों के भविष्य से सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। गणित और विज्ञान विषय में क्षेत्र के छात्र पूरी तरह से पिछड़ रहे हैं। सराहन स्कूल के प्रधानाचार्य पदम बिष्ट ने बताया कि स्कूल में स्टाफ  की कमी के कारण साइंस के लगभग सभी छात्र यहां से दूसरे स्कूलों में चले गए हैं। इस बारे में उच्च विभाग को लिखित में सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी नया शिक्षक ज्वाईंन नहीं किया है। उच्च शिक्षा निदेशक बीएल बिनटा ने बताया कि बीच सत्र में ट्रांसफर नहीं करवाई जाती। बीच सत्र में मुख्यमंत्री ही तबादले करवा सकते हैं। यदि सराहन से साइंस के सभी शिक्षक ट्रांसफर हुए हैं तो वहां दूसरे अध्यापकों को जल्द भेजा जाएगा। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App