..तो भूख हड़ताल करेंगे राजीव बिंदल

By: Aug 28th, 2017 12:05 am

नाहन – नाहन निर्वाचन क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर नाहन के विधायक एवं भाजपा नेता डा. राजीव बिंदल ने प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उपायुक्त सिरमौर को लिखे पत्र में डा. राजीव बिंदल ने कहा कि यदि 10 सितंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह 11 सितंबर से 48 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-7 कालाअंब से पांवटा साहिब के सुधार के लिए पुल व पुलियों आदि के निर्माण के लिए नालियां बनाना, क्रॉस ड्रेन बनाना व सुरक्षा की दृष्टि से करोड़ों रुपए केंद्र सरकार से प्राप्त हुआ है बावजूद इसके भी दोसड़का से कोलर तक सड़क खस्ताहाल में है। इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों नाहन व पांवटा के बीच एनएच-7 पर कीचड़ व गड्ढों का साम्राज्य है। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे नालियां बनाने का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा भारी बरसात के बीच कच्ची मिट्टी व गारे को सीधा करके उसके ऊपर सीधी सीधी रोडी डालकर लीपापोती की जा रही है, जिसका उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें मना किया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी ही लीपापोती होती रही तो यह सड़क महीने भर भी नहीं चल पाएगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग की सड़कों के भी खस्ताहाल हैं। उन्होंने कहा कि आलम यह है कि वर्ष 2013-14 के दौरान हुए नुकसान की भरपाई भी अभी तक नहीं हुई है व दूसरा व तीसरा नुकसान हुआ है। यदि इस पर भी सरकार व प्रशासन ने लोगों को राहत नहीं पहुंचाई तो उन्हें मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। नाहन से रामाधौण की सड़क का तीन महीने में ही टूट जाना न केवल चिंताजनक है अपितु जनता के साथ धोखा है।

खस्ताहाल हैं नाहन की ये सड़कें

नाहन से बिरोजा फैक्ट्ररी की सड़क, नाहन से पावंटा दोसड़का की सड़क गड्ढों में तबदील हो चुकी है। नाहन से देवका पुड़ला, सुरला, कौलांवालाभूड सड़क की दुर्दशा हो गई है। सैनवाला-बर्मापापड़ी-कौलांवालाभूड, पालियों व गुमटी, भोगपुर सिंबलवाला, क्यारी-खांदा-रामपुर पघोल, मात्तर, भेड़ो, नालका, समालका की सड़क खस्ताहाल है। यही नहीं धारटीधार, कोलर-हरिपुरखोल, धौलाकुआं, रामपुर माजरी, गिरिनगर, माजरा, मिश्रवाला, सैनवाला, कालाअंब, नागल सुकेती, विक्रमबाग, खजूरना, ढांगवाला, खैरवाला सडकों पर चलना मुश्किल हो गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App