दरख्त ने बचाई कई जिंदगियां

By: Aug 31st, 2017 12:10 am

newsnewsचुवाड़ी—   भरमौर से धर्मशाला की ओर जा रही बस नैनीखड्ड में हादसे का शिकार हो गई। दर्दनाक हादसे में दो की मौत और 48 गंभीर घायल हैं। यह हादसा बड़ी त्रासदी में बदल सकता था अगर खाई में महज 15 फीट लुढ़कने के बाद  बस एक सफेदे के पेड़ से न अटक जाती। पेड़ के निचले हिस्से वाली खाई की गहराई 200 फीट तक थी,अगर पेड़ न होता,तो शायद ही कोई जान बच पाती। दूसरी ओर सात जन्मों का वादा करके परिणय सूत्र में बंधे भवारना के मनसिंबल गांव के बिजेंद्र सिंह व श्रेष्ठा कुमारी को बडी दा मोड हादसे ने सदा के लिए एक- दूसरे से जुदा कर दिया। इस हादसे में बिजेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि पत्नी श्रेष्ठा कुमारी ककीरा अस्पताल में जिदंगी व मौत के बीच जंग लड रही है। अस्पताल में उपचाराधीन श्रेष्ठा कुमारी हरेक से अपने पति की सलामती के बारे में पूछ रही है। मगर कोई भी व्यक्ति श्रेष्ठा कुमारी के सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इस हादसे में पांगी के कुलाल गांव के मामा- भांजे का साथ भी छूट गया है। कुलाल गांव के महातम चंद भी इस बस में अपने भांजे संग सफर कर रहे थे। इस हादसे में माता महातम की मौत हो गई है और भांजे को चोटें आई हैं। इस हादसे ने बिजेंद्र व महातम के परिवार को ऐसे घाव दिए हैं, जिसकी अब ताउम्र भरपाई नहीं हो पाएगी। हादसे में गंभीर रूप से घायल नौ लोगों अभी तक टांडा में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड रहे हैं। हालांकि इस हादसे में बचे लोग खुद को काफी भाग्यशाली मान रहे हैं। चाय पीकर निकले थे,क्या पता था… घायलों ने बताया कि अगर बस सडक से लुढककर नीचे पेडों पर न अटकती तो शायद ही वे जिंदा बच पाते। उन्होंने बताया कि नैनीखडड में ठहराव के दौरान चाय पीने के बाद हंसी खुशी आगामी सफर पर रवाना हुए थे कि कुछ मिनटों का फासला तय करने के बाद अचानक बस सडक से बाहर होकर पैरापिट तोड़ती लुढककर नीचे जा गिरी। इसके बाद उन्हें होश आया तो वह ककीरा अस्पताल में दर्द से कराह रहे थे।  उल्लेखनीय है कि गत रात्रि बडी दा मोड के पास परिवहन निगम की बस के अनियंत्रित होकर सडक से नीचे जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में छह- सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App