दलाईलामा 29 से लेंगे कक्षाएं

By: Aug 9th, 2017 12:01 am

मकलोडगंज — बौद्ध नगरी में तुग्लकखांग मठ में बौद्ध अनुयायियों के लिए शिक्षा कक्षाओं का आयोजन 29 अगस्त से पहली सितंबर तक होगा। इन शिक्षा कक्षाओं में तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा शिक्षाएं देंगे। इस शिक्षा सत्र में इंडोनेशिया, कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम सहित एशिया के एक समूह से लोग भाग लेंगे। दलाईलामा इस शिक्षा सत्र में मैलिक बुद्धि पर बौद्धपलिता की समाशोधन पर विचार प्रकट करेंगे। चार दिवसीय कक्षाओं के बाद तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा विदेश रवाना होेंगे, जिसमें यूके, जर्मनी, इटली में विभिन्न मेडिटेशन कार्यक्रम, सामान्य हाउस, समूह वार्तालाप और शिक्षा कक्षाओं में भाग लेंगे। विदेश दौरे के बाद दलाईलामा तीन अक्तूबर को धर्मशाला में शिक्षा कक्षाएं लेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App