देहरादून में छात्रसंघ चुनावों पर चर्चा

By: Aug 21st, 2017 12:02 am

देहरादून — उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डिग्री कालेज के प्राचार्यों और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्देश दिया कि छात्रसंघ के चुनाव लिंगदोह सिफारिश के अनुसार कड़ाई से संपंन्न किया जाए तथा छात्रसंघ चुनाव स्वच्छ वातावरण में हो। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में नोटा का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा कि विवाद से बचने के लिए शुद्ध मतदाता सूची तैयार कर लिया जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App