नालागढ़-ऊना में भी कटे बाल

By: Aug 14th, 2017 12:15 am

बेहोश हुई महिला, अस्पताल पहुंचाई

newsनालागढ़— प्रदेश के कई हिस्सों में बाल काटने की आई घटनाओं के बाद अब नालागढ़ के मानपुरा में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। रविवार की दोपहर को जब एक महिला जब घर से बाहर निकली तो अचानक उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और वह बेहोश होकर गिर गई। काफी देर के बाद जब महिला वापस नहीं आई तो उसके पति ने बाहर जाकर देखा तो उसकी पत्नी बेहोश पड़ी थी और उसके बाल कटे हुए थे। वह उसे बेहोशी की हालत में नालागढ़ अस्पताल लाया। नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन पीडि़त महिला ने आपबीती सुनाई और अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई। जानकारी के अनुसार कांती देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी मिसरिख, सीतापुर यूपी मानपुरा के समीप मानकपुर गांव में किराए के मकान में रहते हैं। रविवार को अवकाश होने के कारण सभी घर पर थे। पीडि़त महिला कांती देवी ने कहा कि रविवार की दोपहर को वह टायलट जा रही थी और उसे प्रतीत हुआ कि उसके सिर में करंट सा लगा और उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया और वह बेहोश होकर गिर गई। उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ मालूम नहीं और कैसे उसके बाल कटे, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। उसे बाद में होश आया है। प्रवासी महिला के पति मुन्ना लाल ने कहा कि जब उसकी पत्नी काफी देर तक नहीं आई तो वह कमरे से बाहर आया और देखा कि बाथरूम से पहले ही उसकी पत्नी गिरी पड़ी हुई थी और पास जाकर देखा तो वह बेहोश थी और जब उसे उसने उठाया तो उसके बाल कटे हुए थे। नालागढ़ अस्पताल में आपातकालीन कक्ष में तैनात डा. राहुल कतना ने कहा कि महिला को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया और उसके बाल भी कटे हुए थे और महिला घबराई हुई थी और उसे उपचार दिया जा रहा है।

मालूम नहीं, कौन काट गया चोटी

newsऊना— उत्तरी भारत में चोटी काटने के मामले सामने आने के बाद ऊना के मलाहत नगर में भी एक महिला के सिर के बाल कटे हैं। इस घटना के बाद ऊना में हड़कंप मच गया है। बाल कब व किसने काटे, इस बात को लेकर रहस्य बरकार है। बाल कटने के बाद महिला के बेहोश होने की घटना लोगों को समझ नहीं आ रही है। जानकारी के अनुसार ऊना के मलाहत मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक जब प्रवासी मजदूर रात को सो रहे थे तो करीब दस बजे के बाद अचानक ही एक प्रवासी महिला बबीता की चोटी के बाल अचानक ही कटे पाए गए। इस दौरान महिला बेहोश हो गई। बाल कटने का समाचार सुनते ही प्रवासी मजदूरों में दहशत फैल गई। प्रवासी कालोनी में किसी जिन्न के आने का डर भांप कर प्रवासी मजदूर अपनी झुग्गियों में जा छिपे और देवता का याद करने लगे। इस घटना को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हैं। चर्चा है कि किसी दैवीय प्रकोप के चलते महिला के बाल कटे हैं या किसी भूत-प्रेत की छाया के चलते ऐसी घटना घटी है। प्रवासी मजदूर इसके लिए तांत्रिकों की शरण में भी जाकर झाड़-फूंक करवाने लगे हैं। चोटी कटने के बाद महिला बबीता ने सिर में दर्द होने व चक्कर आने की बात भी कही है। वहीं, कुछ लोग इसे बहम व अफवाह भी बता रहे हैं। पुलिस के समक्ष अभी तक इसकी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वहीं, इस संबंध में एएसपी मदन कौशल ने कहा कि पुलिस को इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी नहीं है। यदि कोई शिकायत आएगी, तो उचित जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने का भी आह्वान किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App