न छुट्टी करें, न टूअर पर जाएं अधिकारी

By: Aug 3rd, 2017 12:01 am

विधानसभा सत्र के चलते शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों को जारी किए आदेश

शिमला  —  विधानसभा सत्र को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी निदेशकों और कार्यालय में तैनात अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही डाइट प्रिंसीपलों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।  शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि सत्र को देखते हुए सभी उपनिदेशकों को कहा है कि वे 22 से 25 अगस्त तक कार्यालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और इस दौरान छुट्टी अथवा टूअर प्रोग्राम भी न बनाएं। साथ ही साथ कार्यालय के अन्य स्टाफ की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। सत्र के दौरान एक कर्मचारी को सुबह साढ़े आठ बजे कार्यालय पहुंचना होगा और शाम पांच बजे के बाद, तब तक कार्यालयों में रुकना होगा जब तक अगले दिन के लिए विधानसभा बिजनेस अप्रूव नहीं होता। यह कर्मचारी इस स्तर का होना चाहिए कि विधानसभा से संबंधित प्रश्नों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सके। इसके साथ ही निर्देश जारी किए हैं कि अधिकारी पूरे रिकार्ड के साथ अपडेट रहें और आगामी चार अगस्त तक पूरा अपडेट रिकार्ड निदेशालय भेजें।  शिक्षा निदेशालय ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि मानसून सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब मुख्यमंत्री को दिखाए जाने हैं। ऐसे में चार अगस्त तक पूरा रिकार्ड मांगा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा के आदेशानुसार निदेशक उच्च शिक्षा ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा है।

यह जानकारी मांगी

विभाग में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों के कितने पद सृजित हैं, कितने पद रिक्त हैं,  निदेशालय के अधिकारियों ने कितने स्कूलों, कालेजों का निरीक्षण किया। इन सभी प्रश्नों के साथ सामान्य क्षेत्रों, जनजातीय क्षेत्रों और दुर्गम क्षेत्रों का रिकार्ड अलग-अलग देना होगा। इसके साथ कितनी पदोन्नितियां हुईं, कितने कर्मियों को नियमित किया गया, कितने अनुबंध पर हैं, आईटी का स्कूलों में क्या स्टेटस है तथा कितने नए स्कूल और कालेज खोले गए, इन सभी का ब्यौरा देना होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App