पांवटा में धरा 100 करोड़ की ब्राउन शुगर केस का भगोड़ा

By: Aug 11th, 2017 12:01 am

पांवटा साहिब— दो साल पूर्व 50 किलो ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में एक उद्घोषित आरोपी को चेन्नई इंटेलिजेंस और चंडीगढ़ पुलिस ने पांवटा पुलिस की मदद से पांवटा में धर दबोचा है। गुरुवार तड़के ही पुलिस ने यह कार्रवाई कर भगोड़े आरोपी व ट्रांसपोर्टर हरप्रीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह को यहां के बातापुल के पास से पकड़ा है। वह पिछले दो साल से अपने परिवार के साथ यहां पर रह रहा था।  मूल रूप से भगौड़ा उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है।  मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में भगोड़े हरप्रीत ने पानीपत में अपने ट्रक में 50 किलो ब्राउन शुगर लोड करवाई थी, जो चेन्नई में पकड़ी गई थी। इस ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई थी।

अपराधी दबोचा

डमटाल— इंदौरा पुलिस ने दुराचार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी कुछ दिनों से फरार चल रहा था। गौर हो कि आरोपी पर कालेज की एक छात्रा ने बहला-फुसलाकर दुराचार का आरोप लगाया था। खबर की पुष्टि थाना प्रभारी आेंकार ठाकुर ने की है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App