पानी की निकासी को गडकरी को पत्र

By: Aug 8th, 2017 12:05 am

गगरेट —  नेशनल हाई-वे अंब-ऊना के किनारे बसे गांवों में बरसात के पानी की उचित निकासी के लिए बाधक बने राष्ट्रीय राजमार्ग से स्थानीय जनता को मिले जख्मों का राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक कुलदीप कुमार ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने केंद्रीय भूतल परिवहन व राष्ट्रीय मार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर नेशनल हाई-वे अंब-ऊना पर ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ करने की मांग की है। श्री गडकरी को लिखे पत्र में कुलदीप कुमार ने कहा है कि इस सड़क मार्ग का निर्माण करते समय इसे बरसाती पानी से बचाने के लिए ऊंचा तो कर दिया, लेकिन बरसाती पानी की निकासी का उचित प्रावधान नहीं किया गया। नतीजतन बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण बरसाती पानी रिहायशी इलाकों में घुस कर उत्पात मचा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी का अधिकांश हिस्सा फ्लड जोन में आता है। यही वजह थी कि प्रदेश सरकार ने जिला ऊना को बाढ़ के खतरे से महफूज करने के लिए स्वां नदी व इसकी सहायक खड्डों व नालों के तटीकरण के लिए बृहद योजना तैयार की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने इन खड्डों व नालों के तटीकरण से पहले ही इसके बजट पर रोक लगा दी। इससे भी लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। पहले बरसात का पानी सड़क डाउन होने के कारण इधर-उधर निकल जाता था, लेकिन अब पानी लोगों के घरों में पहुंच कर तबाही मचा रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाई-वे मंत्रालय को इसका संज्ञान लेकर उचित ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो स्थानीय लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ श्री गडकरी से मुलाकात कर इस समस्या को उठाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App