पालमपुर से टांडा भेजीं छह नर्स

By: Aug 6th, 2017 12:01 am

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश, डेपुटेशन पर हुई थी तैनाती

पालमपुर— जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की ओर अग्रसर पालमपुर अस्पताल को सरकार ने जोर का झटका दिया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेशों के अनुसार पालमपुर अस्पताल में सेवाएं प्रदान कर रही छह नर्सों को एक साथ टांडा मेडिकल कालेज के लिए रिलीव करने को कहा गया है। जानकारों के अनुसार ऐसे कम ही अवसर होते हैं, जब एक साथ छह नर्सों को अस्पताल से रिलीव किए जाने के आदेश जारी किए जाएं। बताया जा रहा है कि ये छह नर्सें टांडा स्थित डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज से डेपुटेशन पर पिछले कुछ समय से यहां सेवाएं प्रदान कर रही थीं। इनके यहां तैनात किए जाने से अस्पताल के अन्य स्टाफ  पर काम का दबाव कम हुआ था। फिलवक्त यह साफ नहीं हो पाया है कि एक साथ छह नर्सों को वापस भेजने के आदेश जारी किए जाने के पीछे क्या कारण रहा है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग से आफिस आर्डर जारी हो चुके हैं, जिसमें पालमपुर अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को भी इन छह नर्सों को तत्काल प्रभाव से रिलीव करने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार डेपुटेशन पर तैनात जिन छह नर्सों को वापस टांडा भेजा जा रहा है, उनमें स्टाफ नर्स प्रीति मेहता, सुनीता ठाकुर, भावना शर्मा, सुचीता ठाकुर, मृदु ठाकुर और प्रियंका शामिल हैं। ये स्टाफ नर्सें पालमपुर अस्पताल में पिछले करीब अढ़ाई साल से कार्यरत थीं और एक साथ छह नर्सों के जाने से पालमपुर अस्पताल का काम प्रभावित हो सकता है। उधर, सूत्रों के अनुसार टांडा मेडिकल कालेज में बनी स्टाफ नर्सों की कमी के चलते प्रदेश भर से डेपुटेशन पर तैनात नर्सों को वापस टांडा बुलाया जा रहा है इसी कड़ी में पालमपुर अस्पताल से भी छह नर्सों को रिलीव करने के निर्देश जारी हुए हैं। पालमपुर अस्पताल के एमएस डा. विनय महाजन ने कहा कि अभी ऐसी सूचना उनकी जानकारी में नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App