पुलिस अधिकारियों से सीबीआई ने की पूछताछ

By: Aug 4th, 2017 12:15 am

कोटखाई थाना में आरोपी की हत्या का मामला

newsशिमला – कोटखाई गैंगरेप व हत्या के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार एक पूर्व एसपी, एडिशनल एसपी और डीएसपी से पूछताछ की गई है। सीबीआई ने घटना के बारे में कई सवाल इन अधिकारियों से पूछे। वहीं सीबीआई ने बीते रात कोटखाई थाने के पूर्व स्टाफ से  पूछताछ की जो कि देर रात तक चली।  कोटखाई थाना में गैंगरेप व हत्या के आरोपी सूरज की हत्या को लेकर सीबीआई ने पुलिस अधिकारियों से गुरुवार को कई सवाल पूछे। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने सवाल किया कि आखिर थाने में हत्या की यह वारदात कैसे हो गई जबकि वहां पर थाने में काफी संख्या में पुलिस जवान थे। यह भी सवाल किए गए कि इन दोनों आरोपियों को एक साथ क्यों रखा गया था। पुलिस ने बताया था कि सूरज को गैंगरेप मामले में सरकारी गवाह बनाया जा रहा था और ऐसे में एक साथी  आरोपी राजू ने उसकी हत्या कर दी, लेकिन सीबीआई पुलिस के इस तर्क को नहीं मान रही। सूत्रों के अनुसार सीबीआई इस बात से सहमत नहीं है क्योंकि यदि उसको सरकारी गवाह बनाया जा रहा था तो उसको राजू के साथ क्यों लॉकअप में रखा गया था। वहीं,यह पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि क्या  उन्होंने पुलिस थाने की व्यवस्था को नहीं जांचा गया था।  वहीं पुलिस थाने में  आरोपियों को हर वक्त पुलिस की कड़ी नजर में रखा जाता है और ऐसे में यह हत्या कैसे हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात संत्री ने इस बारे में जो बयान दिया है उससे भी सीबीआई इत्तफाक नहीं रख रही। इस पूरे प्रकरण को लेकर अधिकारियों से कई सवाल किए गए। वहीं इससे पहले थाने के पूरे स्टाफ से बीते रात कड़ी पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि थाने के सभी स्टाफ को सीबीआई ने बुलाया और एक-एक करके उनके बयान लिए। यह पूछताछ देर रात तक चलती रही।  उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई को रात को कोटखाई थाना में गैंगरेप के एक आरोपी सूरज की हत्या की गई थी।

सीबीआई कार्यालय के बाहर होगा मौन प्रदर्शन

शिमला — कोटखाई में दरिंदगी की शिकार छात्रा को न्याय दिलाने के लिए अब लोग सीबीआई कार्यालय पर मौन धरना देंगे। मदद सेवा ट्रस्ट के साथ मिलकर अन्य संगठनों के सदस्य काली पट्टी बांधकर सोमवार से यहां बैंठेंगे। वहीं रक्षा बंधन के दिन मृतक छात्रा की बहनें, स्कूल व कालेज की छात्राएं सीबीआई अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाएंगी। मदद सेवा ट्रस्ट व अन्य संगठनों के सदस्य बीते 11 दिनों से छात्रा को इनसाफ दिलाने के लिए रिज  पर क्रमिक अनशन कर रहे हैं। 14 दिन का यह क्रमिक अनशन रविवार को खत्म हो रहा है।  कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मामले में  सीबीआई द्वारा अब तक की जांच से लेकर लोग संतुष्ट नहीं हैं।  मदद सेवा ट्रस्ट के प्रेस सचिव विकास थापटा ने कहा कि सीबीआई ने अब तक इस मामले में असली गुनाहगारों को नहीं पकड़ा है। इस मामले की जांच में भी काफी वक्त लग रहा है। ऐसे में अब ट्रस्ट व अन्य संगठन चुप्पी तोड़ अभियान छेड़ेंगे।  ऐसे में अब सोमवार से चुप्पी तोड़ अभियान छेड़ा जाएगा। सोमवार को विभिन्न संगठनों के सदस्य और स्कूल व कालेज के छात्र-छात्राएं व अन्य रिज पर एकत्र होंगे और 12 बजे से वहां से सीबीआई कार्यालय जाएंगे। यहां काली पट्टी बांधकर सदस्य यहां बैठेंगे।  क्रमिक अनशन पर बैठी सुरभि ठाकुर का कहना था कि सोमवार को रक्षा बंधन के दिन छात्रा की बहनों सहित स्कूली व कालेज की छात्राएं  सीबीआई अधिकारियों व कर्मचारियों को राखी बांधकर छात्रा को न्याय दिलाने और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाएंगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App