पोल गिरे तो छा जाएगा अंधेरा

By: Aug 22nd, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  रामपुर में हो रहा अवैध खनन का साया तीन जिलों की बिजली आपूर्ति पर मंडरा रहा है। कभी भी जिला शिमला, किन्नौर व सोलन में ब्लैकआउट हो सकता है। इसके लिए स्टेट इलेक्ट्रीसिटी कारपोरेशन ने चार महीने पहले ही अवैध खनन से पावर ग्रिड के टावर को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए एफआईआर तक दर्ज कर दी थी, लेकिन इस पर फिलहाल आज तक कोई भी अमल नहीं हुआ। अब स्थिति यह है कि, जहां पावर ग्रिड का टावर खतरे की जद में है, वहीं छोटी लाइन का पोल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। कारपोरेशन ने एफआईआर कर इस अवैध खनन को रोकने के लिए रामपुर प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई अमल में लाने की बात कही थी, लेकिन न तो प्रशासन ने इस पर कोई अमल किया और न ही खनन विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए। ऐसे में हर दिन अवैध खनन तो फलता-फूलता रहा, लेकिन इस बीच तीन जिलों को बिजली फीड करने वाले टावर व पोल खतरे में आ गए। हैरानी इस बात की है कि अवैध खनन करने वालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह यह तक नहीं देख पा रहे हैं कि, जहां से वह अवैध रेत ले जा रहे हैं वहां पर बिजली के बड़े-बड़े पोल खड़े हैं। अगर वह उस जगह को खाली कर देंगे तो पोल गिर जाएंगे। अगर कभी अचानक यह हादसा होता है तो इससे जान व माल के नुकसान होने से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी तक कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जहां स्टेट इलेक्ट्रीसिटी कारपोरेशन ने अज्ञात अवैध खनन करने वालों पर एफआईआर कर अपना पल्ला झाड़ दिया है वहीं प्रशासन व पुलिस के पास उनकी शिकायत फाइल तक सीमित रह गई है। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि अगर इस तरह से अवैध खनन होने से बिजली के टावर व पोल को नुकसान पहुंचता है और कोई हादसा होता है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी। इस बारे में खनन अधिकारी रामपुर राज किरण ने कहा कि खनन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि अवैध खनन रुके, लेकिन रात के अंधेरे में खनन हो रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App