प्रदेश के युवाओं में इंटरनेशनल टेलेंट

By: Aug 5th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस्टर हिमाचल-2017’ के अंतिम ऑडिशन धर्मशाला में प्रधान संपादक अनिल सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ऑडिशन में प्रदेश भर से पहुंचे  प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए प्रधान संपादक अनिल सोनी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की प्रतिभा है। ऐसे में अब राष्ट्रीय स्तर के मंच बन चुके ‘दिव्य हिमाचल’ के ‘मिस्टर हिमाचल’ से युवा अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रह कर प्रदेश और देश के कई दायित्व अपने कंधों से संभालने हैं। श्री सोनी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को ऐसे मंच पर देख सकें, इसके लिए ही ऐसा मंच शुरू किया गया है। यह सौभाग्य की बात है कि अपनी प्रदेश की माट्टी से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा रखने वाले प्रदेश के युवा हर क्षितिज पर पहुंच कर नाम करें। ‘डांस हिमाचल डांस’ की टिवंकल फ्लिपकार्ट में विश्व भर में छाई है, जो प्रसन्नता का विषय है। ऐसे मंच से प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के लिए युवाओं ने अपने आपको शारीरिक, मानसिक और व्यावहारिक रूप से फिट किया है। अब कंपीटीशन और भी मुश्किल होने वाला है।

‘दिव्य हिमाचल’ हमेशा आपके साथ

प्रधान संपादक अनिल सोनी ने बताया कि हिमाचल के युवा ‘दिव्य हिमाचल’ के जुड़ने के बाद नौकरी, टीवी, बालीवुड व खेल सहित किसी भी स्थान में पहुंच जाए उसके बाद भी ‘दिव्य हिमाचल’  हमेशा उनके पीछे उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और आत्मसम्मान के साथ युवाओं को खुशी मिल सके, ऐसे कार्य करने चाहिएं। यह मात्र एक प्रतियोगिता नहीं है, इससे आगे बढ़ने की ऊर्जा और आदर्श भी दिखाई देते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App