फलदार पौधों में बीमारी… नो टेंशन

By: Aug 31st, 2017 12:05 am

मंडी —  अब बागबानों को फलदार पौधों को लगने वाले रोगों की चिंता नहीं सताएगी। जैसे ही किसी पौधे को कोई रोग चपेट में लेगा, बागबानी विभाग उस पौधे का तुरंत उपचार करेगा। इसके लिए बागबानी विभाग बागीचों में पोषक तत्त्व सहित अन्य रोकथाम के लिए खंड स्तर पर पीएचसी (पौध स्वास्थ्य केंद्र ) का निर्माण करेगा, ताकि विभाग फलदार पौधों को लगने वाले रोगों पर तुरंत काबू पा सके। बागबानी विभाग ने एकीकृत बागबानी विकास योजना के तहत 25 लाख रुपए का पीएचसी खोलने का प्रावधान किया है। इसके चलते मंडी जिला के सुंदरनगर, सरकाघाट और करसोग  में पोली हैल्थ क्लीनिक खोलने की प्रक्रिया जारी है। इसमें कुछ क्षेत्रों में पीएचसी के भवन का निर्माण हो चुका है, जिसमें केवल अब मशीनें और अन्य उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं। बता दें कि बागबानी विभाग के एमआईडीएच के तहत दो करोड़ 34 लाख का बजट मंडी जिला को स्वीकृत हुआ है। इसमें से मंडी जिला को प्रथम चरण में 94 लाख रुपए जारी हो चुका है, जो विभाग बागबानों को विभिन्न फसलों के उत्पादन के लिए अनुदान के रूप में खर्च करेगा। इसमें ग्रीन हाउस निर्माण, एंटी हेल्नेट सहित अन्य योजनाओं के तहत खर्च किए जाएंगे। इसमें से विभाग ने पौधों को रोगों से बचाने के लिए पीएचसी खोलने का प्रावधान किया है।

इन रोगों की चपेट में आते हैं पौधे

मौसम के मिजाज से हर वर्ष फलदार पौधे प्रभावित हो रहे हैं। इनमें सेब के पौधों को केंर रोग, स्कैब, पाउडर मिल्डयू, मॉर फाइनेशन, लीफ कलर सहित अन्य रोग हैं, जो फलदार पौधों को अपनी चपेट में लेते हैं। उक्त रोगों पर काबू पाने के लिए विभाग पीएचसी केंद्र खोल रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App