बर्बादी की बारिश…कोई बेघर, कोई प्यासा

By: Aug 10th, 2017 12:05 am

गगरेट —  उपमंडल अंब में हो रही भारी बरसात के चलते लोक निर्माण विभाग के भरवाईं मंडल को अब तक नौ करोड़ रुपए का चूना लग चुका है। यही नहीं, बरसात के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण बजट के अभाव में इन सड़क मार्गों को सुचारू करना भी विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनकर आगे आया है। हालांकि सीमित संसाधनों के बीच भी लोक निर्माण विभाग के भरवाई मंडल ने अस्थायी व्यवस्था कर किसी भी गांव को शेष दुनिया से नहीं कटने दिया है। अगर समय पर बजट उपलब्ध न हुआ तो इनकी मरम्मत के लिए बजट का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग के भरवाईं उपमंडल व अंब उपमंडल के अधीन आने वाले सड़क मार्गों का हुआ है। धार क्षेत्र के लगभग सारे सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई सड़क मार्गों के डंगे गिर जाने के कारण इन सड़क मार्गों के कभी भी यातायात के लिए बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा है। किन्नू से लोहारा जाने वाला सड़क मार्ग डंगा बैठ जाने के चलते भारी वाहनों के लिए बंद करना पड़ा है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा अब अलोह-लोहारा मार्ग से भारी वाहनों को भेजा जा रहा है। उधर, चिंतपूर्णी-बधमाणा सड़क मार्ग भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इसे भी यातायात के लिए सुचारू कर दिया है। हालांकि इन सड़क मार्गों की मरम्मत के लिए ही अब लाखों रुपए का बजट चाहिए। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता बीएस देहल का कहना है कि बरसात से अब तक नौ करोड़ रुपए का आकलन किया गया है। बरसात से अवरुद्ध हुए रास्तों को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

लोअर बसाल में रिहायशी मकान गिरा

ऊना — ऊना के लोअर बसाल में गरीब परिवार पर मसूलाधार बारिश का कहर बरपा है। लोअर बसाल में एक परिवार का रिहायशी मकान गिर गया, जिससे पीडि़त परिवार को करीब तीन लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। अभी तक प्रशासन की ओर से इस परिवार को कोई भी फौरी राहत नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार मलकीयत चंद पुत्र नग्गर निवासी लोअर बसाल का टिनपोश मकान था। परिवार के साथ मलकीयत चंद अपना जीवन-यापन कर रहे थे। बुधवार शाम के समय अचानक ही उनका रिहायशी मकान गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय  मकान गिरा उस समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। उधर, पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। लोअर बसाल पंचायत के प्रधान देशराज ने बताया कि पीडि़त परिवार को करीब तीन लाख के नुकसान का अनुमान है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App