बाढ़ संरक्षण विंग के पास पैसा नहीं

By: Aug 12th, 2017 12:10 am

newsगगरेट —  जिला में लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी तटबांध लगाने की गुहार लगा रहे हैं। इसके विपरीत कंगाली के दौर से गुजर रहे बाढ़ संरक्षण विंग के पास इतना पैसा भी नहीं कि बुलडोजर में तेल डलवाकर अस्थायी तटबांध लगा सके। जिला में अब तक हुई बरसात से बाढ़ संरक्षण विंग के गगरेट मंडल को ही तीन करोड़ रुपए की चपत लग चुकी है और जनता को अस्थायी सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाढ़ संरक्षण मंडल ने अब उपायुक्त को पत्र लिखकर फौरी तौर पर 85 लाख रुपए जारी करने की मांग की है। अगर शीघ्र यह प्रबंध न हुआ और आसमान से बरसात फिर आफत बनकर बरसी तो यह हर तरफ तबाही ही तबाही भी मचा सकती है। शुक्रवार को भी ग्राम पंचायत नंगल जरियालां का प्रतिनिधिमंडल उपप्रधान सुशील कुमार के नेतृत्व में बाढ़ संरक्षण विंग के अधिशाषी अभियंता से मिला और उन्हें बाढ़ से गांव में मच रही तबाही से अवगत करवाया। हालांकि बाढ़ संरक्षण विंग के अधिकारी अभी तक तो जैसे-तैसे मशीनरी भेज कर अस्थायी तटबांध लगाकर जनता को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत थे, लेकिन कंगाली के दौर से गुजर रहे इस विंग के पास अब इतना बजट भी नहीं कि वे मशीनरी को लोगों की सुरक्षा में तैनात कर सकें। बाढ़ संरक्षण विंग के अधिशाषी अभियंता होशियार सिंह जस्सल का कहना है कि बजट के अभाव में विभाग की मशीनरी जहां भेजी थी, वहीं खड़ी हो गई है। बाढ़ से अस्थायी सुरक्षा प्रदान करने के लिए ही करीब 85 लाख रुपए के बजट की दरकार है और अब विभाग ने उपायुक्त को पत्र लिखकर बजट मुहैया करवाने की गुहार लगाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App