बारिश से… डैहर की रफ्तार थमी

By: Aug 25th, 2017 12:10 am

news newsडैहर —  डैहर उपतहसील में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई मूसलाधार वर्षा के कारण क्षेत्र के आधा दर्जन मुख्य संपर्क मार्गों पर भारी मात्रा में मलबा व पानी के कारण यातायात पूर्णतः ठप रहा।  संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण रात से ही इन मार्गों पर यातायात बंद हो गया, जिसका सुबह होते ही ज्यादा असर देखने को मिला। डैहर उपतहसील के डैहर-कांगू, डैहर-त्रिफालघाट, डैहर-घुमारवीं-मंदरीघाट के साथ भंतरेहड़-लैहड़ संपर्क मार्गों पर भारी मात्रा में पानी आने के कारण सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरने व मलबा आने के कारण वाहनों के पहिए थमे रहे। गुरुवार सुबह से ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा मुख्य संपर्क मार्गों को खोलने का कार्य किया गया, जो पूरा दिन तक क्षेत्र में जारी रहा। क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ वर्षा के कारण नाले उफान पर हैं और साथ लगती सतलुज नदी में 10 से 15 फुट पानी दर्ज किया गया है। क्षेत्र के अधिकतर संपर्क मार्गों पर जगह-जगह मलबा गिरने के कारण भी सड़क संकरी व तरनताल में तबदील हो गई है। गुरुवार को डैहर क्षेत्र के साथ लगते विख्यात श्री गुग्गा जाहर पीर  मेले में दर्शन करने हेतु भी भारी संख्या में लोगों ने बिना यातायात सुविधा के पैदल ही 5 से 10 किलोमीटर का सफर तय करके मेले में शिरकत की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App