बाल्द नदी के पुल की नींव उखड़ी

By: Aug 7th, 2017 12:03 am

टूटने की कगार पर लक्कड़ ब्रिज, बद्दी-झाड़माजरी-बरोटीवाला का संपर्क टूटा

newsबद्दी (बीबीएन) – औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला-झाड़माजरी को बद्दी से जोड़ने वाले बाल्द पुल की नींव शनिवार रात हुई तेज बारिश से उखड़ गई। नींव हिलने के बाद पुल के चार पिल्लर क्षतिग्रस्त हो गए, जिस कारण प्रशासन ने एहतियातन इस पुल पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी है। नींव उखड़ने से पुल के  ढहने का खतरा बढ़ गया है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से झाड़माजरी व बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ों उद्योगों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों का संपर्क भी बद्दी से टूट गया है। अब इन पंचायतों के बाशिंदों को हरियाणा राज्य के मंढावाला होते हुए आना-जाना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के बीच रविवार सुबह बद्दी-बरोटीवाला रोड पर बाल्द नदी पर बने 180 मीटर लंबे लक्कड़ पुल के चार पिल्लर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पुल के ढहने का खतरा बढ़ गया है। अगर पानी कम नहीं हुआ तो पुल के गिरने का भी खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी है और पुलिस कर्मियों को एहतियातन तैनात कर दिया गया है। रविवार तड़के भारी बारिश के बाद हुई इस घटना के बाद दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया, जिसके बाद प्रशासन की ओर से वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से आने के लिए निर्देशित कर दिया गया है, जबकि अब बरोटीवाला के लिए वाया मढ़ावाला होकर वाहनों को जाना पड़ेगा। गौरतलब है कि लक्कड़ पुल के दोनों ओर के बेस एरिया में कुछ साल से लगातार मिट्टी व बेस स्ट्रक्चर गिर रहा है, जिस पर मीडिया की ओर से समाचारों के माध्यम से लगातार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आगाह किया गया। इसके बावजूद अधिकारियों के लापरवाही के कारण आज पुल का एक हिस्सा टूटने के बाद बद्दी-बरोटीवाला रोड को बंद करना पड़ा है, जिस कारण दोनों औद्योगिक क्षेत्रों के बीच सीधे संपर्क का यह रास्ता अनिश्चित समय अवधि के लिए बंद करना पड़ा है। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता संजीव अग्निहोत्री ने बताया कि पुल के जिस ओर फाउंडेशन क्षतिग्रस्त हुई है, उस ओर पानी बंद करके उसके बहाव को जेसीबी लगाकर दूसरी ओर किया जा रहा है। कुछ लोगों ने पुल के नीचे निवास स्थान बनाए हुए थे, उन्हें भी वहां से हटा दिया गया है।

वाया हरियाणा जाएंगी गाडि़यां

एसडीएम आशुतोष गर्ग ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की सर्वे रिपोर्ट के बाद ही इसे दोबारा वाहनों के आवागमन को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। पुल के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों को बद्दी-बरोटीवाला के बीच वाहनों की आवाजाही अब हरियाणा के मढांवाला से होगी। वाहनों को अपने ही शहर में एक जगह से दूसरी जगह एंट्री को फालतू का टोल टैक्स अदा करना होगा। सबसे ज्यादा परेशानी उद्यमियों व ट्रांसपोर्ट यूनियनों को होगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App