बिना पुल कैसे पार करें अंबोया खड्ड

By: Aug 26th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के अंबोया खड्ड पर पुल न होने से बरसात के दौरान लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कामकाजी व छात्रों को मजबूरन खड्ड पार कर जान जोखिम में डालनी पड़ती है, लेकिन विभाग और सरकार के नुमाइंदें सुध नहीं ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस खड्ड में काफी पानी आ जाता है, जिस कारण बस व गाडि़यों वाले उसमें वाहन पार नहीं करवाते। मार्ग बंद होने के कारण कामकाजी लोगों और शिक्षार्थियों को जान जोखिम में डालकर पैदल खड्ड पार करना पड़ती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार पीडब्ल्यूडी और स्थानीय विधायक को इस खड्ड पर पुल बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है। आंजभौज के लोगों का कहना है कि पांवटा से यह एकमात्र मार्ग उन्हें जोड़ता है और जब खड्ड में पानी आता है तो मार्ग बंद हो जाता है और आंजभौज की आठ पंचायतों का संपर्क पांवटा दून क्षेत्र से कट जाता है। लोगों ने सरकार से इस खड्ड पर पुल बनाने की मांग की है। वहीं पीडब्ल्यूडी  का कहना है कि यहां पर पुल का जल्द निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि इस पुल का प्राक्लन बनकर तैयार हो गया है। किसी भी समय इसका शिलान्यास हो सकता है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App