बीबीएन के 36 उद्योगों को नोटिस जारी

By: Aug 30th, 2017 12:01 am

टीसीपी एक्ट की अवहेलना, बिना अनुमति कंस्ट्रक्शन पर कार्रवाई

बीबीएन— टीसीपी अधिनियमों की अवहेलना कर बेरोकटोक निर्माण करने वाले बीबीएन के 36 उद्योगों को बीबीएन विकास प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए हैं। दरअसल प्राधिकरण ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में टीसीपी एक्ट के प्रावधानों को ताक पर रखकर अवैध तौर पर कंस्ट्रकशन करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की है। इसका मकसद टीसीपी नियमों का कड़ाई से पालना करवाना है। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने आठ से 25 अगस्त तक बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ के 41 उद्योगों का औचक निरीक्षण किया, जिनमें से 36 उद्योग ऐसे पाए गए, जिन्होंने प्राधिकरण से फाइनल एनओसी लेने के बाद भी बडे़ पैमाने पर कंस्ट्रक्शन कर रखा था। इन तमाम उद्योगों को टीसीपी एक्ट के तहत नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। फिलवक्त बीबीएनडीए के इस कदम से उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक बीबीएन विकास प्राधिकरण के समक्ष ऐसी सूचनाएं आ रही थीं कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कई उद्योगों, कारोबारी संस्थानों ने टीसीपी के कायदे कानूनों को धत्ता बताते हुए मनमर्जी से भवन निर्माण किया है। ऐसे मामलों का प्राधिकरण के सीईओ ने कड़ा संज्ञान लिया और उद्योगों का औचक निरीक्षण करने के आदेश दे दिए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App