बेंटली की कांटिनेंटल जीटी जल्द

By: Aug 31st, 2017 12:06 am

NEWSथर्ड जेनरेशन बेंटली कांटिनेंटल जीटी सितंबर में 2017 फे्रंकफर्ट मोटर शो में ग्लोबल डेब्यू करेगी। नई कांटिनेंटल जीटी के इंजन को रिवाइज किया गया है। इसमें अब डब्ल्यू12 पेट्रोल इंजन और स्कल्पटेड डिजाइन है, जो कि ईएक्सपी10 स्पीड 6 कांसेप्ट कार से प्रेरित है। नई बेंटली कांटिनेंटल जीटी में नया 6.0 जीटर डब्ल्यूडी-12 टीएसआई इंजन लगा है, जो कि 626 हॉर्सपावर की ताकत के साथ ही 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटर को ड्यूल क्लच 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। यह कार महज 3.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 333 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इस ग्रैंड टुअर की डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग ब्रिटेन में की गई है। इसमें नई तकनीक और फीचर्स को शामिल किया गया है। यह नई तकनीक से लैस अडेप्टिव चेसिस पर बनी है। इसमें बेंटली का 48 वोल्ट इंटेलिजेंट डायनामिक राइड सिस्टम दिया गया है। इसके एल्युमीनियम बॉडी मैटीरियल के चलते पिछले कांटिनेंटल मॉडल के मुकाबले इसका वजन 80 किलोग्राम तक कम है। इसे सुपर फोर्म्ड टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाया गया है, जिसमें एल्युमीनियम को 500 डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया गया। इसकी वजह से बॉडी को ज्यादा कांप्लेक्स, शार्प और मस्क्युलर डिजाइन दिया जा सका है। इस नई कार के एक्स्टीरियर में लाइटवेट मटीरियल दिया गया है। इंजन को थोड़ा पीछे प्लेस किया गया है, ताकि कार में वजन का वितरण संतुलित रहे। कैबिन में चार सीटें हैं और इसमें नई डायमंड इन डायमंड लेदर डिजाइन दिया गया है। हाइड्स और कार्पेट्स के लिए इसमें 15 रंगों के आप्शंस दिए गए हैं। कार के बूट स्पेस को भी बढ़ाया गया है। नई तकनीकों की बात करें तो इसमें अडवांस्ड, फुली डिजिटल और ड्राइवर फोकस्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके साथ ही 12.3 इंच टच स्क्रीन के साथ बेंटले रोटेटिंग डिस्प्ले भी दिया गया है। कार निर्माता कंपनी बेंटली ने कार की लंबाई भी बढ़ाई हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App